21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में ओला व उबर के तर्ज पर दौड़ेंगे परिवहन विभाग के वाहन

अब अपने शहर सासाराम में यात्रियों को वाहनों को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मुंबई, दिल्ली, पटना आदि के तर्ज पर अब सासाराम शहर की सड़कों पर भी ऑनलाइन ओला, उबर के जैसे वाहन दौड़ेंगे.

मंतोष कुमार पटेल, सासाराम सदर. अब अपने शहर सासाराम में यात्रियों को वाहनों को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मुंबई, दिल्ली, पटना आदि के तर्ज पर अब सासाराम शहर की सड़कों पर भी ऑनलाइन ओला, उबर के जैसे वाहन दौड़ेंगे. इससे यात्रियों को किसी भी वाहन व उसके भाड़े निस्तारण को लेकर झंझट या परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह पहली बार अवसर होगा, जब यात्रियों को ऑनलाइन वाहनों की बुकिंग सुविधा उपलब्ध होगी. इस दौरान यात्रियों को 24 घंटे वाहनों की सुविधा मिलेगी, चाहे दोपहिया वाहन बाइक की जरूरत हो या फोरव्हीलर मारुति कार या स्कॉर्पियो की. हर जरूरतमंद यात्री अपने हिसाब से ऑनलाइन के माध्यम से जरूरत के छोटे से लेकर बड़े वाहनों तक की बुकिंग करा सकते हैं. जहां ऑनलाइन बुकिंग हुए वाहन निर्धारित समय के अंदर मौजूदा एड्रेस पर पहुंच जायेंगे. फिर, यात्री उस वाहन से निर्धारित अपने गंतव्य तक बड़ी आसानी से जा सकते हैं. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही कवायद शुरू की जायेगी. ऑनलाइन वाहन बुकिंग सेवा शुरू करने को लेकर विभाग को राज्य परिवहन विभाग पटना से हरी झंडी मिल चुकी है. इसके आलोक में जिला परिवहन विभाग इस ऑनलाइन वाहन सेवा शुरू करने की कवायद में जुट गया है.

दो कंपनियों की मिली सहमति, पर परमिट का इंतजार

विभाग के अनुसार, सफर आसान करने के लिए एग्रीगेटर सुविधा के तहत वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग सेवा की शुरुआत की जायेगी. इसको लेकर दो कंपनियाें की सहमति मिली है. लेकिन, अभी परमिट मिलना शेष है. जैसे ही कंपनियां को उक्त सेवा शुरू करने को लेकर परमिट मिल जायेगा, वैसे ही विभाग की ओर से शहर में वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी जायेगी. हालांकि, विभाग की ओर से ये दोनों कंपनियां कौन-कौन हैं, इसका खुलासा करने से परहेज किया गाय. पर परमिट जारी होते ही वाहनों की बुकिंग करने वाली दोनों कंपनियों का नाम सामने आ जायेगा.

मोबाइल से कर सकते हैं बुकिंग

जिस प्रकार से महानगरों में ओला, उबर आदि ऑटो एग्रीगेटर्स कंपनी की ओर से वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग होते ही तत्काल वाहन उपलब्ध कराने की सेवा दी जाती है. ठीक उसी प्रकार से अब सासाराम शहर में यात्रियों को ऑनलाइन वाहन बुकिंग की सेवा उपलब्ध होगी. विभाग के अनुसार, इस सेवा शुरू होने से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 24 घंटे ओला और उबर कंपनी के वाहन जैसी सुविधा मिलेगी. इसके लिए यात्री मोबाइल से ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे.

सेवा शुरू करने को लेकर 16 को होगा विभागीय मंथन

एग्रीगेटर सुविधा के तहत सासाराम में ऑनलाइन बुकिंग वाहन सेवा की शुरुआत करने को लेकर 16 जुलाई को राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक होगी. इसमें जिले में सेवा शुरू करने से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा और विभागीय मंथन होगा. डीटीओ ने बताया कि एग्रीगेटर सुविधा को लेकर राज्य परिवहन विभाग पटना की ओर से उक्त तिथि को समीक्षात्मक बैठक की जायेगी. इसमें सुचारू रूप से एग्रीगेटर सुविधा उपलब्ध कराने व बेहतर तरीके से संचालन से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा होगी. इस संबध में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि बड़े शहरों के तर्ज पर सासाराम में भी ऑनलाइन बुकिंग वाहन सेवा की शुरूआत की जायेगी. यह सेवा एग्रीगेटर सुविधा के तहत की जायेगी. इसके माध्यम से यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से वाहन ऑनलाइन बुकिंग करा अपने गंतव्य तक जा सकते हैं. इस प्रक्रिया को शुरू करने को लेकर विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में जल्द ही कवायद शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें