20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंडर नहीं पहुंचे वेंडिंग जोन, कारोबार बंद कर नारेबाजी में जुटे

सासाराम न्यूज : जीटी रोड पर ठेला नहीं लगाने से यातायात रहा सुगम, जाम से नहीं जूझे शहरवासी

सासाराम न्यूज : जीटी रोड पर ठेला नहीं लगाने से यातायात रहा सुगम, जाम से नहीं जूझे शहरवासी

सासाराम नगर.

वेंडिंग जोन में जाकर वेंडर अपना कारोबार नहीं कर रहे हैं. जीटी रोड के वेंडर सब्जी का ठेला छोड़कर जिला व नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी में जुट गये हैं. बुधवार को वेंडर इ-रिक्शा से माइकिंग कर प्रशासन को कोस रहे थे. साथ ही फुटपाथी दुकानदार संघ जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. पूरे दिन समीकरण बनाने के बाद उन्होंने देर शाम तक सब्जी का ठेला जीटी रोड पर नहीं लगाया. साथ ही किसी अन्य को भी नहीं लगाने दिया, जिससे पूरे दिन ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर रही. शहरवासियों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ा. नगर निगम के अधिकारी भी ठेलेवालों की हड़ताल होने से थोड़ा निश्चिंत हैं. क्योंकि, वह पिछले 15 दिनों से इसको लेकर परेशान थे. प्रतिदिन उन्हें जीटी रोड से हटाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा था. वहीं, इस वेंडिंग जोन के लिए स्थल चिह्नित होने के बाद से प्रशासन की इस व्यवस्था का सभी सराहना कर रहे हैं. सांसद, विधायक और स्थानीय नेता वेंडरों से अपील कर चुके हैं. अब जिले अधिवक्ताओं ने भी इस व्यवस्था की सराहना की है.

वेंडर रेलवे की जमीन बता जाने से कर रहे इंकार

वेंडरों के लिए बना माता सावित्री बाई फुले वेंडिंग जोन सूना पड़ा है. यह वेंडिंग जोन कुशवाहा सभा भवन से लेकर काली स्थान तक जीटी रोड के दोनों किनारे फुटपाथ पर कारोबार करने वालों के लिए निगम ने बनाया है और जीटी रोड के इस क्षेत्र नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है. इसके बाद लगातार इन्हें वेंडिंग जोन में भेजने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, यह वेंडिंग जोन में जाने को तैयार नहीं है. कुछ वेंडरों ने कहा कि हरबार निगम वेंडिंग जोन बदल रहा है. जजेज रोड में वेंडिंग जोन के लगे बोर्ड को दिखाते हुए वेंडर ने कहा कि पहले इसे बनाया गया था, अब नया बना दिया गया. उसके बाद कहां बनेगा, यह पता नहीं. क्योंकि, जिस जमीन पर निगम ने वेंडिंग जोन बनाया है, वह रेलवे की है. रेलवे को जब जरूरत पड़ेगी, तो फिर हमें हटाया जायेगा. साथ ही कुछ वेंडरों ने कहा कि इंट्री प्वाइंट को ऑटो, इ-रिक्शा और बस खड़ी कर जाम कर दिया जाता है. वहीं दोनों तरफ लोग पेशाब करते हैं, जिससे निकलने वाली बदबू की वजह से लोग वेंडिंग जोन में सब्जी खरीदने नहीं जायेंगे.

सबको परेशान कर कारोबार करना गलत

जीटी रोड पर सब्जी, फल सहित अन्य प्रकार के ठेले लगाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. इनके लिए प्रशासन ने वेंडिंग जोन चिह्नित किया है. हरहाल में प्रशासन को इन्हें वेंडिंग जोन में भेजना चाहिए. यह जायेंगे, तो शहरवासी भी वहीं सब्जी खरीदने जायेंगे.

-राजेश कुमार सिंह,

अध्यक्ष रोहतास जिला विधिज्ञ संघसड़क पर फल, सब्जी, चाट व चाउमीन जैसी दुकानें लगाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वेंडिंग जोन बनाने की प्रशासनिक पहल काफी राहनीय है. सभी वेंडरों को उसी जोन में ठेला लगाकर कारोबार करना चाहिए. ताकि, अन्य लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

-धनंजय कुमार,

अधिवक्ता

किसी के रोजी-रोजगार को प्रभावित करना अच्छी बात नहीं है. लेकिन, आपके रोजगार की वजह से शहर व्यवस्था बिगड़ रही है, तो फिर विचार करना चाहिए. सब्जी व फल विक्रेता सड़क पर गंदगी फैलाते हैं. यातायात प्रभावित होता है. ऐसे में प्रशासन के चिह्नित स्थल पर कारोबार करना ज्यादा बेहतर है.

-राममूर्ति सिंह,

वरिष्ठ अधिवक्ताप्रशासन की कार्रवाई के बाद जीटी रोड पर जाम की समस्या बहुत ही कम हुई है. वेंडरों को अपना ठेला वेंडिंग जोन में लगाना चाहिए. ताकि, किसी अन्य को परेशानी नहीं हो. मुख्य सड़क शहर का आइना होता है. यहां से गुजरने वाले लोग शहर की छवि अपने साथ ले जाते हैं.

-प्रिंस पल्लव,

अधिवक्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें