रोहतास में ग्रामीणों का थानेदार पर हमला

शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के बड्डी थाने से महज सौ मीटर दूर डेहरी-चेनारी नहर रोड पर गुरुवार की शाम लूटपाट के दौरान हुई स्वर्ण व्यवसायी सुकुही गांव निवासी सूरज कुमार की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बड्डी थाने के समीप चौराहा पर शव रख उग्र प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:39 PM
an image

शिवसागर. शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के बड्डी थाने से महज सौ मीटर दूर डेहरी-चेनारी नहर रोड पर गुरुवार की शाम लूटपाट के दौरान हुई स्वर्ण व्यवसायी सुकुही गांव निवासी सूरज कुमार की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बड्डी थाने के समीप चौराहा पर शव रख उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी व परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने गये थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार पर आक्रोशित भीड़ टूट पड़ी. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष की पिटाई शुरू कर दी. उन्हें बचाने गये कई अन्य पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. मारपीट और पत्थरबाजी में थानाध्यक्ष सहित कई महिला-पुरुष पुलिसकर्मी घायल हो गये. प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरह थाना परिसर में घुस कर अपनी जान बचायी. थानाध्यक्ष की सूचना पर एसडीएम अमरेंद्र कुमार व सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार वज्रवाहन के साथ प्रदर्शन स्थल पहुंचे. उन्होंने पहले भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण किसी की नहीं सुन रहे थे. इस बीच, फिर से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इसमें एसडीएम की गाड़ी सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. दोनों वरीय पदाधिकारियों को चोटें आयीं. अधिकारियों के जख्मी होते देख वज्रवाहन के सिपाहियों ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की लाठी से कई लोगों को चोटें आयी हैं. इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बताया कि घटना में सुमन, अरुण कुमार, परमजीत, शिवजी और आशा समेत दर्जन भर महिला और पुरुष पुलिसकर्मी घायल हैं. उनका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में कराया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 22 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा उपद्रव स्थल से करीब 10 बाइक व करीब सात की संख्या में साइकिलें जब्त की गयीं हैं. उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version