14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड का पक्कीकरण होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, की नारेबाजी

प्रखंड क्षेत्र की मुख्य नहर व समानांतर के बीचोबीच जाने वाली कच्ची सड़क का पक्कीकरण नहीं होने ग्रामीणों ने भलुआरी पंचायत के घनी बिगहा गांव के समीप रविवार को सरकार व अधिकारियों के विरोध में नारे लगाये.

डेहरी नगर. प्रखंड क्षेत्र की मुख्य नहर व समानांतर के बीचोबीच जाने वाली कच्ची सड़क का पक्कीकरण नहीं होने ग्रामीणों ने भलुआरी पंचायत के घनी बिगहा गांव के समीप रविवार को सरकार व अधिकारियों के विरोध में नारे लगाये. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि लगभग 30 से 35 साल से लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग इस कच्ची सड़क से आ जा रहे हैं, लेकिन हमारी समस्या न तो सरकार को, न तो अधिकारी को दिख रही है. सडक का पक्कीकरण नहीं होने से सड़क पर गड्ढे उभरे होने से आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं. लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण घनी बिगहा के प्रभु, विनोद सिंह, यमुना सिंह, मीठोपुर के अभिषेक कुमार, नावागढ के चंदन कुमार आदि ने बताया कि लगभग 30 से 35 साल से डेहरी हदहदवा पुल से इंद्रपुरी जाने वाली सड़क कच्ची है. हमलोगों के गांव को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है. सड़क पक्कीकरण नहीं होने हमलोगों के गांव में कोई बीमार पड़ जाता है, तो कोई वाहन वाला अस्पताल तक ले जाने को तैयार नहीं होता है. प्रतिदिन उक्त कच्ची सड़क से घनी बिगहा, मिठोपुर, भलुआरी, पितंबरपुर, नावागढ, लेवडा, धुधमी, दुबउली, नावाडीह सहित एक दर्जन गांवों के लोग आते-जाते हैं. पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं पर चाहकर भी प्रतिदिन नहीं जा पाते हैं. अब तो सड़क पक्कीकरण नहीं होने से अगुआ भी अब आने से कतराने लगे हैं. लोकसभा चुनाव के समय सड़क को लेकर वोट का बहिष्कार भी किया गया था. लेकिन, बीडीओ के आश्वासन बाद हमलोगों ने मतदान के बहिष्कार को वापस लिया था. लेकिन, चुनाव के कई माह बीत जाने के बावजूद अभी तक पक्कीकरण सड़क नहीं हुई. चुनाव के समय कई प्रत्याशी आये, लेकिन सड़क का पक्कीकरण नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें