मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो , इस पर विशेष ध्यान रखेंगे अधिकारी
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार से भारत निर्वाचन आयोग के डिप्टी चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारी की समीक्षा की.
सासाराम सदर. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार से भारत निर्वाचन आयोग के डिप्टी चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इस पर भी विशेष ध्यान रखना होगा. इसको लेकर हर हाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाते हुए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी. गर्मी को देखते हुए पेयजल, शौचालय, पंडाल, बैठने आदि विधि व्यवस्था पर विशेष नजर रखनी होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शाहाबाद रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा, एसपी विनीत कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, उप निर्वाचन अधिकारी पुष्कर कुमार के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है