13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान से लोकतंत्र होता है मजबूत : डीएम

विद्यार्थियों ने लोगों से मतदान अवश्य करने का किया आह्वान, मतदान के प्रति किया प्रेरित

विद्यार्थियों ने लोगों से मतदान अवश्य करने का किया आह्वान, मतदान के प्रति किया प्रेरित

जिला प्रशासन व बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

फोटो-16- रैली को हरी झंडी दिखा रवाना करते पदाधिकारी, समाजसेवी व अन्य.

ए- रैली में शामिल स्कूल के छात्र-छात्राएं व अन्य.

बी- रैली में शामिल डीएम व अन्य.

सी- रैली में शामिल विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व अन्य.

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए. मताधिकार के प्रयोग से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने रविवार को जिला प्रशासन व बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली के समापन सभा को संबोधित करते हुए कहीं. न्यू स्टेडियम में आयोजित सभा में डीएम ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की बातों का छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता की बातों से भी अधिक महत्व देते हैं. आप बच्चों को अपने माता-पिता, अभिभावकों व पास-पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहेंगे, तो वे अपने माता-पिता, अभिभावकों व पास-पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए अवश्य ही बूथ पर जाने के लिए आग्रह करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य व शिक्षकों के प्रति समाज का चिंतन सकारात्मक होता है. प्रधानाचार्य व शिक्षक अभिभावकों से मतदान के लिए निवेदन करते हैं, तो इसका मतदान प्रतिशत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और हमलोग शत-प्रतिशत मतदान कराने में सफल होंगे. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपने माता-पिता ही नहीं, बल्कि मुहल्ले के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें. आपकी बात आपके माता-पिता व आपके मुहल्ले व समाज के लोग जरूर मानेंगे. एसपी विनीत कुमार ने सभा में मताधिकार का उपयोग करने, मतदाताओं को जागरूक रहने, एक जून को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने, अपने गांव, अपने शहर और अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित किया. डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो. जो युवा मतदाता हैं, वे तुरंत मतदान करने की आवश्यकता पर जोर दें.

विद्यार्थियों ने निकाली रैली

सभा से पूर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन व बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने कनोडिया पंप स्थित संत जोसेफ स्कूल परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जिसको एसडीएम आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान राघवेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली स्कूल परिसर से निकल धर्मशाला रोड से होते पोस्ट ऑफिस चौक, समाहरणालय परिसर के समक्ष पहुंची. समाहरणालय में रैली पहुंचते ही जिला पदाधिकारी, एसपी, डीडीसी शामिल हुए. इसके बाद रैली करगहर मोड़, कचहरी रोड, काली स्थान, दादा पीर रोड होते फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. इस रैली में शामिल स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपने हाथों में बैनर व तख्ती लेकर लोगों को जागरूक करते हुए घर-घर में संदेश दो, वोट दो, वोट दो, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, बड़े हो या जवान, सभी करें मतदान, मेरा मत मेरा हक, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, पहले मतदान, फिर जलपान आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर डीटीओ रामबाबू, बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, नगर थाना अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन रोहतास जिला अध्यक्ष सहित एसोसिएशन के अधिकारी अमित प्रकाश, अरुण कुमार, सुनील कुमार चौधरी, नरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सरदार सत्यजीत सिंह, राहुल कुमार वर्मा का अहम योगदान रहा.

इन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल

मतदाता जागरूकता अभियान में सम्मिलित होने वाले स्कूलों में राजेंद्र विद्यालय, संत जोसेफ स्कूल, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल, बुद्धा मिशन स्कूल, जीएस रेजिडेंशियल स्कूल, आरके इंटरनेशनल स्कूल, रिदम फाउंडेशन स्कूल, गैलेक्सी कान्वेंट स्कूल, बाबा किड्स गार्डन, रीगल पब्लिक स्कूल, एमराल्ड हेरिटेज स्कूल, एचपीएस रेडियंट स्कूल, अरिहंत पब्लिक स्कूल, देव पब्लिक स्कूल, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्री मां निकेतन पब्लिक स्कूल, स्मार्ट किड्स ब्लॉसम स्कूल, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, श्री गुरु तेग बहादुर विद्या निकेतन, एमएसबी पब्लिक स्कूल, विजडम प्ले स्कूल, श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, ग्रीनवुड एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल, हार्वर्ड इंग्लिश स्कूल, जीएस बाल विकास विद्यालय, कैमूर विद्या निकेतन, जेएमडी पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल, विद्या निकेतन, हिमालय किडजी, किड्स गार्डन ए प्री स्कूल, हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी, राजा एकेडमी स्कूल, शिजुका किड्स जोन, रोहतास पब्लिक स्कूल, मोंटेसरी अक्षामिनी एकेडमी, बी.एस. पब्लिक स्कूल, वेल लाइफ पब्लिक स्कूल, जैक एंड जिल स्कूल, विद्या भास्कर पब्लिक स्कूल, जेम्स इंटरनेशनल अकैडमी, सेंट्रल इंग्लिश स्कूल, सनराइज इंग्लिश स्कूल, स्टीवर्ड इंग्लिश स्कूल, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, विकास विद्या निकेतन, ज्ञान गंगा महादेव पब्लिक स्कूल, जेम्स डीसीसी स्कूल, अंकुर विकास विद्यालय, ग्रीन गार्डन किड्स प्ले स्कूल, एसडीएम विद्यालय, बीएस पब्लिक स्कूल, फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती चिल्ड्रन एकेडमी, सच्चिदानंद बाल विद्यालय, संत साईं एकेडमी, एच. ऐन .पब्लिक स्कूल, टैगोर अकैडमी, बाल प्रतिभा पब्लिक स्कूल, हैप्पी कान्वेंट स्कूल, ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल, सीजी बाल विकास विद्यालय, मारुति प्ले स्कूल, संत थॉमस स्कूल, आचार्य पब्लिक स्कूल, सर्वोदय एकेडमी, आदर्श पब्लिक स्कूल, छोटा भीम किड्स प्ले स्कूल, डिस्कवरी एकेडमी, बेबी गार्डन, देव पब्लिक स्कूल, जे.के. इंटरनेशनल स्कूल, बाबा किड्स गार्डन, आरकेएम पब्लिक स्कूल, पंडित जवाहरलाल रेजिडेंशियल स्कूल, अल्पाइन इंटरनेशनल एकेडमी, जी.एस. किड्स गार्डन स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, इकरा अकैडमी, संत जेवियर स्कूल, शिशु संस्कार केंद्र, आयुष मेमोरियल पब्लिक स्कूल, न्यू बाल विकास इंग्लिश स्कूल, जागृति पब्लिक स्कूल, सेंट जॉन सेकेंडरी स्कूल, एस.टी.डी.बी. एक्शन कान्वेंट स्कूल, मधुर ज्ञान अकैडमी, जेम्स इंटरनेशनल एकेडमी, शिवगंगा बेबी गार्डन स्कूल, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल, प्रबुद्ध विद्यालय, स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, हांसवानी कान्वेंट स्कूल, सनराइज अकादमी, न्यू सेंट जेवियर स्कूल, मदर सन इंग्लिश स्कूल, नेहरू चाइल्ड यूनिवर्सिटी, जीवन दीप विद्यालय, जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल, किड्स वर्ल्ड इंग्लिश स्कूल, सनशाइन वर्ल्ड स्कूल, रेजिडेंशियल ग्रामर स्कूल, क्रिएटिव अकैडमी, गोकुलम विद्यापीठ, स्वामी विवेकानंद एकेडमी एंड किड्स प्ले स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजेल स्कूल, प्रकाश कुंज किड्स प्ले स्कूल, एमपीबी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू होली फेथ इंग्लिश स्कूल, इंडिया मिशन स्कूल, माउंट पैराडाइज पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के संचालकों के साथ शिक्षक काफी संख्या में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें