सासाराम में शेरशाह सूरी विहार की जगह बनेगा 6 मंजिला होटल, वीडियो में देखें निर्माण के बाद कैसा दिखेगा

Bihar Tourism : बिहार के सासाराम में पर्यटन विभाग ने शेरशाह सूरी विहार को ध्वस्त कर वहां 29.82 करोड़ रुपये की लागत से छह मंजिला नया बजट होटल बनाने को मंजूरी दे दी है. पर्यटन मंत्री ने एक विडिओ शेयर कर यह भी बताया है कि होटल बनने के बाद कैसा दिखेगा.

By Anand Shekhar | February 8, 2025 4:19 PM
an image

Bihar Tourism : बिहार के सासाराम में पर्यटन विभाग द्वारा आधुनिक बजट होटल का निर्माण कराया जाएगा. इस परियोजना पर करीब 29.82 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. नया होटल छह मंजिला (G+6) होगा और इसका निर्माण बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया जाएगा. यह होटल शेरशाह सूरी विहार को तोड़कर बनाया जाएगा. इस बात की जानकारी राज्य के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने एक सांकेतिक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि निर्माण होने के बाद होटल कैसा दिखेगा.

होटल में क्या-क्या होगा

  • इस G+7 होटल में 27 कमरे, 9 डीलक्स कमरे और 3 सुइट्स होंगे.
  • इसके साथ ही बैंक्वेट हॉल, बोर्ड रूम, रेस्टोरेंट, किचन, कॉफी शॉप, रिसेप्शन और बैंक ऑफिस भी होगा.
  • होटल में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग, लिफ्ट और फायर फाइटिंग सिस्टम की भी सुविधा होगी.
  • यहां सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली, पार्किंग और लैंडस्केपिंग भी होगा.
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/SASARAM-HOTEL.mp4
होटल के बनने के बाद का सांकेतिक वीडियो (Source : Nitish Mishra/X)

पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा

पर्यटन मंत्री ने बताया कि यह आधुनिक होटल शेरशाह सूरी विहार होटल के स्थान पर बनाया जाएगा. इस होटल के निर्माण से न सिर्फ सासाराम आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसके साथ ही इस होटल के निर्माण से सासाराम में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.

Also Read : बिहार के स्कूल में छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में धराया BPSC शिक्षक, गर्दन पकड़कर थाने ले गयी पुलिस

किफायती दाम पर मिलेगी बेहतर सुविधा

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट होटलों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ये होटल बिजनेस होटलों से अधिक किफायती होंगे, लेकिन सुविधाएं उच्च स्तर की होंगी. इस योजना को नवंबर 2024 में तकनीकी स्वीकृति दी गई थी.

Also Read : Bihar Bhumi: जमीन के दस्तावेजों में सुधार का मौका, बिहार सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान

Exit mobile version