23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायर ब्रिगेड और लोगों की तत्परता से 50 बीघा का गेहूं जलने से बचा

लखनपुरा गांव स्थित बधार में बुधवार को प्रशासन और फायर ब्रिगेड टीम की तत्परता से लगभग 50 बीघे की गेहूं की फसल जलने से बच गयी.

करगहर. लखनपुरा गांव स्थित बधार में बुधवार को प्रशासन और फायर ब्रिग्रेड टीम की तत्परता से लगभग 50 बीघे की गेहूं की फसल जलने से बच गयी. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सिरिसियां गांव के एक किसान द्वारा अपने खेत में गेहूं की पराली में आग लगा दी गयी. तेज पछुआ हवा होने के चलते देखते देखते ही आग लखनपुरा गांव के बधार तक पहुंच गयी. लखनपुरा और कपटिया गांव के लगभग एक दर्जन किसानों की फसल अभी खेतों में खड़ी है. लेकिन, स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना करगहर थाने को दी. लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अविलंब आग पर नियंत्रण कर लिया. इससे 50 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलने से बच गयी. जानकारों की मानें, तो जब सिरिसियां गांव का एक किसान बुधवार की सुबह अपने खेत में आग लगा रहा था, तो कुछ ग्रामीणों उसे मना करने का प्रयास किया. इसके बावजूद वह नहीं माना और अपनी खेत में आग लगा दी. इससे प्रतीत हो रहा है कि अब तक हुई अगलगी की घटना के पीछे संयोग मात्र ही नहीं माना जा सकता. अगलगी की घटनाएं मानव प्रायोजित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें