फायर ब्रिगेड और लोगों की तत्परता से 50 बीघा का गेहूं जलने से बचा

लखनपुरा गांव स्थित बधार में बुधवार को प्रशासन और फायर ब्रिगेड टीम की तत्परता से लगभग 50 बीघे की गेहूं की फसल जलने से बच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:05 PM

करगहर. लखनपुरा गांव स्थित बधार में बुधवार को प्रशासन और फायर ब्रिग्रेड टीम की तत्परता से लगभग 50 बीघे की गेहूं की फसल जलने से बच गयी. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सिरिसियां गांव के एक किसान द्वारा अपने खेत में गेहूं की पराली में आग लगा दी गयी. तेज पछुआ हवा होने के चलते देखते देखते ही आग लखनपुरा गांव के बधार तक पहुंच गयी. लखनपुरा और कपटिया गांव के लगभग एक दर्जन किसानों की फसल अभी खेतों में खड़ी है. लेकिन, स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना करगहर थाने को दी. लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अविलंब आग पर नियंत्रण कर लिया. इससे 50 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलने से बच गयी. जानकारों की मानें, तो जब सिरिसियां गांव का एक किसान बुधवार की सुबह अपने खेत में आग लगा रहा था, तो कुछ ग्रामीणों उसे मना करने का प्रयास किया. इसके बावजूद वह नहीं माना और अपनी खेत में आग लगा दी. इससे प्रतीत हो रहा है कि अब तक हुई अगलगी की घटना के पीछे संयोग मात्र ही नहीं माना जा सकता. अगलगी की घटनाएं मानव प्रायोजित हैं.

Next Article

Exit mobile version