एफसीआइ केंद्र में गेहूं की खरीद शुरू
परचेज इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत में 16 टन अनाज की खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें पहले दिन 200 क्विंटल अनाज की खरीद की गयी.
कोचस. एफसीआइ केंद्र हरिहरडिहरा में गेहूं खरीद का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इस दौरान एफसीआइ के इंचार्ज राजेश कुमार, क्रय केंद्र अधिकारी संजीव शरण गोयल के अलावा कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान परचेज इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत में 16 टन अनाज की खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें पहले दिन 200 क्विंटल अनाज की खरीद की गयी. किसानों को 2275 रुपये की दर से 48 घंटे के अंदर उनके खाते में पैसे डाल दिया जायेगा. हालांकि, एफसीआइ के अलावा अन्य सरकारी एजेंसियों व व्यवसायियों की खरीद रेट में अंतर होने के कारण क्षेत्र के अधिकतर किसान साहूकारों व अन्य व्यवसायियों को ही अपना गेहूं बेचना मुनासिब समझते हैं. कोरिगावां के किसान गिरीश नारायण चौधरी,लल्लू सिंह, सुनील सिंह, विनोद सिंह व जय प्रकाश तिवारी का कहना है कि जब बाहर के व्यवसायी व स्थानीय साहूकारों के द्वारा 2350 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का नकद दाम खलिहान में ही मिल जाता है, तो कौन किसान ऑनलाइन व खाता रजिस्ट्रेशन के चक्कर में पडे़गा. ऐसे में किसानों को सरकारी एजेंसी से अच्छी दर व्यापारियों से ही मिल रही है. इससे क्षेत्र के किसान काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.