गेहूं खरीद का लक्ष्य 7540 क्विंटल, पर अब खाता नहीं खुला

अब तक डेहरी प्रखंड में पैक्स सहित व्यापार मंडल में गेहूं की अधिप्राप्ति का खाता नहीं खुला है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:39 PM
an image

डेहरी नगर. राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं खरीद (अधिप्राप्ति) को लेकर जिले में 13 मार्च से कार्य शुरू कराया है. लेकिन, अधिप्राप्ति की तिथि शुरू हुए लगभग एक माह होने को है. अब तक डेहरी प्रखंड में पैक्स सहित व्यापार मंडल में गेहूं अधिप्राप्ति का खाता नहीं खुला है. प्रखंड की 12 पंचायत व एक व्यापार मंडल में गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य जिले से 7540 क्विंटल निर्धारित है. यानी प्रत्येक पैक्स को 580 क्विंटल गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य है. प्रखंड क्षेत्र में गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर विभिन्न पैक्सों सहित व्यापार मंडल में 43 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन 12 अप्रैल को 10 बजे तक किया है. हालांकि, सरकार द्वारा निर्धारित दर 2275 रुपये है. वहीं, बाजार में ज्यादा मूल्य मिलने से किसानों का पैक्सो की ओर झुकाव नहीं दिख रहा है. बीते साल केवल भलुआड़ी पैक्स पर मात्र 10 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी.

दरिहट पैक्स है डिफॉल्टर, प्रति पैक्स मिला है 580 क्विंटल का टारगेट

प्रखंड क्षेत्र में कुल 13 पैक्स हैं. दरिहट पैक्स डिफॉल्टर होने के कारण 12 पैक्सों सहित एक व्यापार मंडल पर गेहूं की अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है.प्रत्येक पैक्स को गेहूँ अधिप्राप्ति को लेकर 580 क्विंटल का लक्ष्य मिला है. अधिप्राप्ति को लेकर निबंधन में सबसे ज्यादा पहलेजा के किसान हैं. गौरतलब है कि बीते वर्ष मात्र 10 क्विंटल गेहूं की अधिप्राप्ति हुई थी. 2024-25 वर्ष की तरह बीते वर्ष भी प्रति पैक्स को 580 क्विंटल गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य था. लेकिन मात्र भलुआड़ी पैक्स पर 10 क्विंटल गेहूं की अधिप्राप्ति हुई थी.

इन किसानों ने किया है आवेदन

अधिकारियों की मानें, तो गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर 12 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक बरांवकला पैक्स पर पांच, वेरकप में जीरो, भैसहा में छह, भलुआड़ी में जीरो, चकन्हा में छह, दहाउर में एक, दरिहट में जीरो, डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में एक, गंगौली में जीरो, जमुहार में पांच, मझियांव में एक, मथुरी में तीन, पहलेजा में नौ, पतपुरा में छह किसानों ने गेहूं बेचने को लेकर निबंधन कराया है. 12 पैक्स व नगर परिषद क्षेत्र में अधिप्राप्ति को लेकर निबंधन कराकर पहलेजा के किसान आगे हैं. इस संबंध में बीसीओ मनोहर गुप्ता ने बताया कि अब तक 43 किसानों ने गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर ऑनलाइन निबंधन कराया है. अभी तक किसानों से गेहूं की खरीद नहीं हुई है. प्रत्येक पैक्स पर 580 क्विंटल गेहूं की अधिप्राप्ति का लक्ष्य है.
Exit mobile version