11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी पैदा होने पर कहा-अभागिन, बेटा पैदा होने पर विवाहिता को मार डाला

थाना क्षेत्र के हटिया गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के पिता के बयान पर हत्या के मामले में पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है.

काराकाट. थाना क्षेत्र के हटिया गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के पिता के बयान पर हत्या के मामले में पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है. भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी अशोक कुमार सिंह ने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपनी 24 वर्षीया बेटी आरती कुमारी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से काराकाट थाना क्षेत्र के हटिया गांव में पांच वर्ष पूर्व वीरेंद्र सिंह उर्फ साधुजी के बेटे अविनाश कुमार सिंह से की थी. शादी के बाद एक बेटी पैदा हुई. जब मैं बेटी के घर कभी-कभार आता था, तो मेरी बेटी को अभागिन कह कर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. मेरी बेटी हमेशा फोन से बताती थी. अभी 20 दिन पूर्व उसे एक बेटा पैदा हुआ, तो हम बेटी के घर नहीं गये. इस बात को लेकर मेरी बेटी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा. विगत सात सितंबर को फोन से मुझे सूचना मिली कि आपकी बेटी की हत्या कर दी गयी है. आनन-फानन में जब मैं हटिया गांव पहुंचा, तो मेरी बेटी के शव को गाड़ी में लाद कर उसे खपाने के लिए कहीं ले जाने की प्रक्रिया चल रही थी, तो हमने रोक दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस के डर से सभी लोग फरार हो गये. पुलिस हटिया गांव पहुंची, तो सबसे पहले शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. हत्या के मामले में मृतका के पति अविनाश कुमार सिंह, ससुर, सास, देवर एक अन्य को आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी चार आरोपित फरार हैं. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें