तिलौथू में पत्नी ने हसुली से पति का रेता गला, हालत गंभीर

तिलौथू के उत्तरपट्टी मुहल्ले में एक महिला ने रविवार की देर शाम अपने पति का हसुली से गला रेतकर लहूलुहान कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:20 PM

तिलौथू. तिलौथू के उत्तरपट्टी मुहल्ले में एक महिला ने रविवार की देर शाम अपने पति का हसुली से गला रेतकर लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद पत्नी सोनी देवी व साला विकास कुमार घर से फरार हो गये. खून से लथपथ संजय चौधरी (37 थाना पहुंचा, तो पुलिस भी एक्शन में आयी और पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने घायल को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. हालांकि, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उसकी स्थिति गंभीर अवस्था में देखते हुए उसे पीएमसीएच, पटना भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घायल संजय चौधरी के बयान पर उसकी पत्नी सोनी देवी व उसके साले विकास कुमार के विरुद्ध जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपित सोनी देवी को गिरफ्तार कर लिया. साले की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हमले में संजय चौधरी के गले में गंभीर जख्म के निशान बने हुए हैं. इससे उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर एंबुलेंस से पीड़ित को पीएमसीएच भिजवाया. मजदूरी से जीविकोपार्जन करने वाले घायल संजय चौधरी ने बताया कि रविवार की देर शाम उसकी पत्नी सोनी देवी व साले ने उससे 500 रुपये मांगे. पैसे देने से इन्कार करने पर दोनों ने उस पर धारदार हथियार (हसुली) से गला काट दिया और चेहरे पर भी वार किये. इससे वह लहूलुहान हो गया और दोनों मौके से फरार हो गये. इसके बाद वह किसी तरह थाना पहुंचा, जहां से पुलिस ने पीएचसी पहुंचवाया. घायल का कहना है कि उससे हर रोज पैसों की मांग होती रही है. नहीं देने पर पत्नी व साला मारपीट करते थे. तीन दिन पहले भी ईंट-पत्थर से उसकी पत्नी ने उस पर हमला किया था. गौरतलब है कि संजय चौधरी काफी गरीब है. वह अपना जीविकोपार्जन मजदूरी करके चलाता है. उसके साथ उसकी बहन रीना देवी व भगिना को उसके साथ अस्पताल भेजा गया है. तिलौथू पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र द्विवेदी ने घायल को तत्काल पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी.

Next Article

Exit mobile version