उतराधिकार या ट्रस्ट करेगा पायलट बाबा धाम का संचालन?
महायोगी पायलट बाबा के देहावसान के बाद पायलट बाबा धाम के संचालन को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई उतराधिकार से संचालन होने, तो कोई ट्रस्ट के संचालन समिति के द्वारा संचालित होने की बात कह रहा है.
सासाराम ग्रामीण. महायोगी पायलट बाबा के देहावसान के बाद पायलट बाबा धाम के संचालन को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई उतराधिकार से संचालन होने, तो कोई ट्रस्ट के संचालन समिति के द्वारा संचालित होने की बात कह रहा है. विभिन्न जगहों पर यह भी चर्चा हो रही है कि पायलट बाबा ने अपने ही परिवार के किसी सदस्य को मंदिर को सौंप चुके हैं, तो कोई न्यास बोर्ड को सुपुर्द होने की बात बता रहा है. लेकिन, पायलट बाबा से जुड़े समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि पायलट बाबा के द्वारा संचालन समिति यथावत है. इस मंदिर में कई महामंडलेश्वर व साध्वी हैं, जो उनका संचालन बहुत ही सही तरीके से करने में सक्षम हैं. कोई उतराधिकारी नहीं है. अब तक सभी लोग वही हैं, तो संचालन समिति के सदस्य थे. वहीं, कोषाध्यक्ष अतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बाबा के स्वर्गवास के बाद किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, अब तक सभी पायलट बाबा धाम के संचालन समिति के पदाधिकारियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. क्योंकि, बाबा ने अपने जीवन काल में पायलट बाबा धाम जिले की जनता के लिए निर्माण कराया है. वहीं, संस्था से जुड़े पप्पू सिंह ने कहा कि आगामी 16 सितंबर को निर्णय होगा कि इस धाम का संचालन कर्ता या उतराधिकारी कौन होगा?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है