28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात की जद में आने से महिला की मौत, आठ जख्मी

सेमरा ओपी थाना क्षेत्र के खरवत गांव में रविवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) की जद में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, खेत में रोपनी कर रहे एक पुरुष समेत सात महिलाएं जख्मी हो गये.

दिनारा/नोखा. सेमरा ओपी थाना क्षेत्र के खरवत गांव में रविवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) की जद में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, खेत में रोपनी कर रहे एक पुरुष समेत सात महिलाएं जख्मी हो गये. मृतिका सेमरा ओपी थाना क्षेत्र के खरवत निवासी राममूरत राम की 35 वर्षीय पत्नी कुंती देवी बतायी जाती है, जिसकी मौके पर मौत हो गयी. सेमरा प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि सूचना मिलते हीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया. जख्मियों में एक किशोरी सहित आठ लोग शामिल हैं. खरवत गांव के दिनेश कुशवाह, हसनाडीह निवासी मुचना देवी, सोनी देवी, शंकरी देवी, गोधनी देवी, 15 वर्षीया प्रियंका कुमारी, मठिया गांव के सोनी कुमारी शामिल हैं. सभी का इलाज नोखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. नोखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अजय प्रताप ने बताया कि मठिया गांव की ममता देवी ज्यादा गंभीर हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है.

आकाशीय बिजली गिरने से महिला रोपनहार की मौत

करगहर. करगहर थाना क्षेत्र के खोडेया गांव में रविवार की शाम आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से एक महिला रोपनहार की मौत हो गयी. मृतका खोडेया गांव निवासी ललन यादव की 60 वर्षीय पत्नी झुन्ना देवी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि झुन्ना देवी रविवार की शाम अपने खेत में रोपनी का कार्य कर रही थी, तभी एकाएक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया.

चेनारी में वज्रपात से किसान की गयी जान

चेनारी. नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ के सितौडा मोड़ के समीप शनिवार को खेत में ठनका (वज्रपात) गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त वार्ड के दशरथ प्रजापति के 35 वर्षीय पुत्र श्री भगवान प्रजापति के रूप में की गयी है. खेत में काम करने के दौरान ठनके की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम में खेत में काम करने के दौरान अचानक ठनका गिर गया. इससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोग उसे सदर हॉस्पिटल सासाराम ले गये, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें