घर में सोयी महिला की धारदार हथियार से हत्या

थाना क्षेत्र के बभनौल गांव में अपने घर में सोयी एक महिला की हत्या गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने तेज धार हथियार से कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:13 PM

दावथ. थाना क्षेत्र के बभनौल गांव में अपने घर में सोयी एक महिला की हत्या गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने तेज धार हथियार से कर दी. थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बभनौल गांव के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस निरीक्षक शेर सिंह यादव, एसआइ नितेश कुमार व अलका कुमारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच जांच शुरू की, तो पाया कि उक्त गांव निवासी संतोष चौबे की 50 वर्षीय पत्नी देवंती देवी व पुत्री सरस्वती कुमारी घर में अपने-अपने कमरे में सोयी थी. शुक्रवार की अहले सुबह पिता-पुत्री जब जगे, तो देवंती देवी की कोई आहट नहीं मिलने पर उनके कमरे की तरफ दोनों गये. उनके कमरे में देखा कि देवंती देवी खून से लथपथ हैं. उनके ललाट पर गहरे जख्म का निशान है और उनकी मृत्यु हो गयी है. इसकी सूचना पिता-पुत्री ने मुहल्ले वालों को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर मृतका की पुत्री सरस्वती कुमारी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरी तरफ घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version