बाहर गये पति व बेटों को मतदान के लिए बुलाएं महिलाएं : डीएम
प्रखंड के बसंतपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को सभी काम छोड़कर आगामी एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
करगहर. प्रखंड के बसंतपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को सभी काम छोड़कर आगामी एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संगीत पेश कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. डीएम ने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे प्रदेश से बाहर गये पति और बेटों को मतदान के दिन जरूर बुलाएं. उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर निजी वाहनों से पहुंचने की सुविधा प्रदान की गयी है. मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था है. केंद्र पर महिलाओं, पुरुषों की अलग-अलग कतारें, दिव्यांग, बीमार और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा मिलेगी. गांव का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से मतदान केंद्र पर सपरिवार पहुंचने और मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आग्रह किया. कार्यक्रम में आइसीडीएस के माध्यम से रंगोली बनाकर चुनाव के दौरान सभी दस्तावेज का संकलन रंगोली के माध्यम से दिखाया गया. कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात डीएम ने बसंतपुर गांव में घर-घर भ्रमण कर लोगों से बातचीत की और मतदाता जागरूकता अभियान का स्टीकर चिपकवाया. भ्रमण में एडीएम चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीसीएलआर मनीष कुमार सहित कई अधिकारी शामिल रहे. भ्रमण कार्यक्रम समाप्ति के बाद डीएम का काफिला टेकारी गांव में रवाना हो गया. जहां मतदान जागरूकता कार्यक्रम सह संध्या चौपाल का आयोजन किया गया है. जहां डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने ””””दस का दम”””” के तहत रोहतास का प्रण से लोगों के बीच उससे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. जहां ग्रामीण सहित जीविका दीदी, आइसीडीएस आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कर्मी सहित सभी लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र सिंह, अंचलाधिकारी अजीत कुमार, बीपीआरओ सुमित चौधरी, सीडीपीओ रुबी कुमारी, पीओ दीप्तेश कुमार, बीपीएम रजनीश कुमार रंजन, मुखिया प्रतिनिधि शकील अहमद, मुखिया गुलबासो पांडेय, अवध बिहारी राय, लालबाबू कुमार सहित कई कर्मी आमजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है