19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में उत्पीड़न के खिलाफ महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च

जिला कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिंकू देवी के नेतृत्व में कर्नाटक के भाजपा के सहयोगी दल के सांसद प्रज्वल रेवाना पर महिलाओं के शारीरिक उत्पीड़न को लेकर दर्जनों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला.

शिवसागर. सोनहर पंचायत अंतर्गत टाड़ी गांव में सोमवार की शाम जिला कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिंकू देवी के नेतृत्व में कर्नाटक के भाजपा के सहयोगी दल के सांसद प्रज्वल रेवाना पर महिलाओं के शारीरिक उत्पीड़न को लेकर दर्जनों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान महिला नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान रिंकी देवी ने बताया कि कर्नाटक के भाजपा सहयोगी दल के सांसद ने वहां के सैकड़ों महिलाओं के साथ यौनशोषण किया है. उसे फांसी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद देश के प्रधानमंत्री मोदी जी चुप्पी साधे हुए हैं, जो उनकी गलत मानसिकता को दर्शाता है. मोदी जी का बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ नारा कहां गया. इतना बड़ा जघन्य कृत्य के बावजूद भी मोदी जी चादर ओढ़ कर सो रहे हैं. कैंडल मार्च में रानी देवी, कुंती देवी, गुड़िया देवी, लक्ष्मीना देवी, पूजा कुंवर, कुसुम देवी, पूनम देवी, सुमित्रा देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें