शहरी की टीम ने आठ विकेट से जीत ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

शहरी की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार, जबकि ऑफ द सीरीज सागर कुमार रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:38 PM
an image

काराकाट. पंचायत सरकार भवन काराकाट के खेल मैदान में केसीसी काराकाट और एफडब्ल्यूसी सीवीसी फाउंडेशन काराकाट के सौजन्य से एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच शहरी बनाम डेहरी टीम के बीच खेला गया. इसमें शहरी की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार, जबकि ऑफ द सीरीज सागर कुमार रहे. आयोजक मंडल ने सभी आगंतुक को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. प्रियंका चौधरी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल को खेल के नजरिये से देखना चाहिए, जो हारता है, वही जीतता है. इसलिए नौजवानों को हताश नहीं होना चाहिए. जो जितना मेहनत करेगा, उसका उतना फल मिलेगा. नौजवान आज का ही नहीं, कल का भी भविष्य है. मैच के सफल आयोजन में बजरंगी यादव, तेजस्वी, गुड्डू, अली, राहुल सिंह, मोहित कुमार, राजीव रंजन, रितेश पांडेय, कोमल यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, राहुल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, मुकुल कुमार की सराहनीय भूमिका रही. विजेता टीम को ट्राॅफी व कूलर देकर सम्मानित किया गया. नासरीगंज पश्चिमी जिला परिषद प्रियंका चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता गांधी चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संजीत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया. मौके पर दिनेश सिंह, हरेंद्र सिंह, शिवकुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, लाली सिंह रवींद्र कुमार सिंह सहित कई लोग थे.

Exit mobile version