नगर निगम में फिर शुरू हुआ नये म्यूटेशन का कार्य

नगर निगम में करीब दो वर्ष बाद म्यूटेशन के लिए आवेदन लेने का कार्य शुरू हो गया है. शनिवार तक करीब 150 आवेदन निगम को प्राप्त हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 8:59 PM
an image

सासाराम नगर. नगर निगम में करीब दो वर्ष बाद म्यूटेशन के लिए आवेदन लेने का कार्य शुरू हो गया है. शनिवार तक करीब 150 आवेदन निगम को प्राप्त हुए हैं. हालांकि निगम में म्यूटेशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए. इसकी जानकारी कहीं चस्पा नहीं है और न ही दस्तावेजों की जानकारी देने के लिए किसी व्यक्ति को चिह्नित किया गया है. देवेंद्र राम के निलंबित होने के बाद म्यूटेशन की सारी जिम्मेदारी टैक्स दारोगा नसीमुद्दीन अंसारी को सौंप दी गयी है. वहीं आवेदन प्राप्त कर रह रहे हैं और लोगों को दस्तावेज संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करा रहे हैं. निगम से म्यूटेशन के लिए जमीन मालिक को अपने जमीन का केवाला और रसीद सहित अन्य जरूरी दस्तावेज देने होंगे. इसके अलावा जमीन के कुल वैल्यू का एक प्रतिशत निगम के खाते में जमा करना होगा. नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि म्यूटेशन संबंधी कार्य शुरू कर दिये गये हैं. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले टैक्स तहसीलदार देवेंद्र राम को निलंबित किया गया है. वहीं शिक्षक नियोजन का कार्य देख रहे संदीप कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सही जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.
Exit mobile version