बाल कटवाकर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

कच्छवां से बाल कटवाकर अपने घर कैथी लौट रहे 16 वर्षीय युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और युवक के शरीर को कुचलते हुए फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:57 PM
an image

नासरीगंज. कच्छवां थाना क्षेत्र के बरडीहा-सकड्डी मुख्य पथ पर कैथी गांव के समीप बालू लदे ट्रक ने साइकिल से कच्छवां से बाल कटवाकर अपने घर कैथी लौट रहे 16 वर्षीय युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और युवक के शरीर को कुचलते हुए फरार हो गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक कैथी गांव के निवासी कृष्णा रजवार का 16 वर्षीय पुत्र शंकर रजवार बताया जाता है. घटना शुक्रवार की दोपहर की बतायी जाती है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर बरडीहा-सकड्डी मुख्य पथ को घंटों जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि देने की मांग व अवैध व ओवरलोड बालू के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म करवाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैथी गांव का शंकर रजवार अपने गांव से साइकिल लेकर कच्छवां बाल कटवाने के लिए गया था. बाल कटवाकर जब उधर से अपने घर लौट रहा था, तभी गांव के समीप कच्छवां से तेज रफ्तार में आ रहे बालू लदे ट्रक ने युवक की साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और युवक को कुचलते हुए फरार हो गया. इसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

दो दिन पूर्व भी हुई थी सड़क दुर्घटना में मौत

गौरतलब है कि 17 अप्रैल 2023 को कच्छवां थाना क्षेत्र के बरडीहा-सकड्डी मुख्य पथ पर कैथी गांव के समीप अज्ञात मोटरसाइकिल ने एक व्यक्ति में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया था. इससे उक्त व्यक्ति की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान कैथी गांव के 49 वर्षीय गौरीशंकर सिंह के रूप में की गयी थी. वह सुबह टहलने के लिए निकले थे कि मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इसके बाद उनकी मौत हो गयी थी.
Exit mobile version