आपके वाहन पर जुर्माना लगा है, जमा कराएं, नहीं तो होगी कुर्की
जिला परिवहन विभाग के 5021 वाहन मालिक चार करोड़ से अधिक रुपये लेकर बैठे हैं. यह रकम गत दिनों वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मालिकों पर लगे जुर्माने से जुड़ी है. अधिकतर वाहन मालिक जुर्माने की रकम जमा नहीं कर रहे हैं.
सासाराम सदर. जिला परिवहन विभाग के 5021 वाहन मालिक चार करोड़ से अधिक रुपये लेकर बैठे हैं. यह रकम गत दिनों वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मालिकों पर लगे जुर्माने से जुड़ी है. अधिकतर वाहन मालिक जुर्माने की रकम जमा नहीं कर रहे हैं. रकम की वसूली के लिए विभाग ने तीन सदस्यीय टीम भी गठित की है, जो वाहन मालिकों को मोबाइल पर सूचना देकर रकम जमा करने का आग्रह कर रही है. आग्रह के ठुकराये जाने पर वाहन मालिकों को नोटिस जारी करेगा और इसके बाद टीम वाहनों की जब्ती कर वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी. आखिरी दौर में नीलाम वाद के साथ कुर्की की कार्रवाई भी हो सकती है.
विभिन्न ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 5012 वाहन मालिकों पर परिवहन विभाग ने जुर्माना ठोका था. ऑनलाइन जुर्माना होने से वाहन मालिकों के पास तत्काल रकम जमा करने की बाध्यता नहीं होना जिला परिवहन विभाग के लिए परेशानी का कारण बन गया है. रकम की वसूली के लिए बनी तीन सदस्यीय टीम ने प्रति कार्य दिवस करीब सौ वाहन मालिकों को कॉल करने का लक्ष्य रखा है. कॉल शुरू होने से अब तक एक भी वाहन मालिक ने जुर्माने की रकम जमा नहीं की है. नतीजतन, अब भी 4.39 करोड़ रुपये विभाग का इन वाहन मालिकों के यहां पड़ा है.