10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से युवक की मौत

बाइक पर सवार दो और युवक जख्मी

बाइक पर सवार दो और युवक जख्मी चेनारी/शिवसागर. राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच टू पर शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गेट के समीप गिट्टी लागे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक पर पीछे बैठे दो लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवसागर में पहुंचाया हे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, बाइक पर नोखा थाना क्षेत्र के बराव कला गांव निवासी शंभू चौरसिया के 43 वर्षीय पुत्र रविकांत चौरसिया, 21 वर्षीय अमित कुमार और 18 वर्षीय रितेश कुमार बाइक पर बैठकर शिवसागर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान आऊंगा गेट के समीप रॉन्ग साइड से एक गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे रविकांत चौरसिया की मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें