21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेनारी में गोलीबारी, युवक की मौत, एक घायल

थाना क्षेत्र के उभांव गांव में गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष छिड़ गया. संघर्ष के दौरान चली गोली से एक युवक की मौत हो गयी.

चेनारी. थाना क्षेत्र के उभांव गांव में गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष छिड़ गया. संघर्ष के दौरान चली गोली से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक जख्मी हो गया. गोलीबारी की घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. आरोपित फरार हो चुके हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गोलीबारी के दौरान सीने में गोली लगने से 45 वर्षीय जितेंद्र तिवारी (पिता केशव मूरत तिवारी) की बनारस में शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, पैर में गोली लगने से जख्मी 24 वर्षीय रंजन तिवारी (पिता हरिशंकर तिवारी) का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद में गोलीबारी हुई है. जितेंद्र तिवारी की गोली लगने से मौत हो गयी है. जख्मी का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आवेदन के आधार पर गांव में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन सभी फरार हैं. ऐसे में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. गांव पर नजर रखी जा रही है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले सात फरवरी 2024 को जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों से करीब छह लोग जख्मी हुए थे. इस कांड में चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें