14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ऑटो की टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल

थाना क्षेत्र के लेवड़ा गेट के समीप शनिवार की रात दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति के मौत हो गयी.

तिलौथू. थाना क्षेत्र के लेवड़ा गेट के समीप शनिवार की रात दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति के मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, तिलौथू थाना क्षेत्र के लेवडा गांव के समीप तिलौथू सासाराम पथ में निमियाडीह चौक से आगे लेवडा गेट के समीप दो ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, तीन व्यक्ति घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि मृतक कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के जादूपुर गांव निवासी अजीत कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र देव पटेल था. वहीं, कैमूर जिले के ही सोनहन थाना क्षेत्र के ही सिमरिया गांव निवासी शंकर बिंद का पुत्र सोनू कुमार व इसी गांव के श्रवण पटेल और नवागांव के कृष्ण प्रसाद का पुत्र श्रीबिंद बुरी तरह घायल हो गये हैं. मौके पर पहुंची तिलौथू पुलिस ने घायलों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भिजवाया. इस संबंध में तिलौथू के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि लेवड़ा गेट के पास दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें दोनों ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया है. वहीं, एसआइ रंजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सासाराम भिजवाया. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई है. हालांकि थाना अध्यक्ष ने व्यक्ति की मौत के बारे में पुष्टि नहीं की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल ऐसी सूचना नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें