Satta Matka Lottery: दीवाली से पहले बिहार में सक्रिया हुआ गिरोह, आर्मी का रिटायर्ड जवान चला रहा था धंधा
Satta Matka Lottery: सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार को सट्टे और लॉटरी के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है. मौके से मुख्य सरगना की पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. कमरे से बड़ी संख्या में लॉटरी के टिकट, कैलकुलेटर, नकदी समेत प्रतिबंधित सामान बरामद किये हैं.
Satta Matka Lottery: सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार को सट्टे और लॉटरी के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है. मौके से मुख्य सरगना की पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. कमरे से बड़ी संख्या में लॉटरी के टिकट, कैलकुलेटर, नकदी समेत प्रतिबंधित सामान बरामद किये हैं. इसके ठीक बगल में स्थित एक लॉज में भी पुलिस ने छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे गये केरोसिन बरामद किया. सट्टा और लॉटरी का अड्डा एक रिटायर्ड सैनिक के मकान में चल रहा था. वह आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद बटलर में काम करता था. मूलरूप से कांटी का रहने वाला है. यहां से लॉटरी के कई पोस्टर और ट्रांसपोर्ट व एक नर्सिंग होम के रसीद भी मिले हैं. सभी बरामद सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है. रिटायर्ड सैनिक और लॉज ऑनर की तलाश जारी है. छापेमारी की भनक लगने पर सभी फरार हो गये. मामले में पुलिस प्राथमिकी की कवायद भी शुरू कर दी है.
नाम बदलकर चला रहा था सट्टा का अड्डा
पुलिस ने सट्टे और लॉटरी का धंधा चलाने वाले अब्बास उर्फ हरेंद्र की पत्नी निर्मला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वह रिटायर्ड सैनिक के मकान के बगल वाले लॉज में रहती है. पहले उसने अपने पति का नाम हरेंद्र बताया. लेकिन, पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो सच्चाई बताने लगी. बताया कि अब्बास ही हरेंद्र नाम बदल कर सट्टा का अड्डा चला रहा था. दोनों ने सात साल पहले लव मैरेज की थी. उसे एक बच्चा भी है. महिला अपने पहले पति को छोड़ चुकी है.
आलमारी का लॉक तोड़ने पर दंग रह गयी पुलिस
महिला से पूछताछ के बाद उससे अालमारी की चाबी मांगी गयी. उसने चाबी पति के पास होने की बात कही. इस पर पुलिस ने अालमारी का लॉक तोड़ा. इसके अंदर से लॉटरी के बैनर, पोस्टर, कैश, जेवरात रसीद समेत काफी सामान बरामद हुए. इसे भी जब्त कर लिया गया. अालमारी से दो गुल्लक भी मिले. एक में पांच सौ का नोट तो दूसरे में दो सौ रुपये का नोट डालने की बात लिखी हुई थी. पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है.
मकान में कई खुफिया दरवाजा
रिटायर्ड सैनिक के मकान का निचला हिस्सा इस तरह से बनाया गया था कि देखकर लगता है कि इसे अवैध धंधे के लिए ही विशेष रूप से तैयार कराया गया है. इसमें कई खुफिया दरवाजे और भूल-भुलैया वाले रास्ते थे. मकान के ऊपरी हिस्से में एक बुजुर्ग महिला थी, जो रिटायर्ड सैनिक की पत्नी बतायी जा रही है. हालांकि उसने अपने पति का नाम नहीं बताया. अधिक बुजुर्ग होने के कारण पुलिस ने उसे छोड़ दिया. महिला से काफी देर तक पूछताछ की गयी. लेकिन, बुजुर्ग होने के कारण उसकी आवाज समझ में नहीं आ रही थी.