थाना क्षेत्र के कोठिया गांव से पुलिस ने तीन करोड़ से अधिक रुपये की अवैध लॉटरी का टिकट बरामद किया है. पूर्वी चंपारण इतनी बड़ी मात्रा में लॉटरी बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके अंतराज्यीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है. लॉटरी की बरामदगी कोठिया गांव के एक पाल्ट्री फार्म से हुई है, जो गांव के ही उपेंद्र सहनी की बतायी जा रही है. कई बंडलों में पैक करके रखे गये लाटरी कूपन से पूरा पीकप भरा हुआ है. कोठियां गांव से इसे दूसरे जगह ले जाने के क्रम में गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर एसआई मोहन प्रसाद यादव ने दलबल के साथ पकड़ा है. पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ी पूछताछ की जा रही है.
हिरासत में लिए संदिग्धों की पहचान कोठिया गांव के विश्वनाथ सहनी, रवीन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाने के सिकिन्दरपुर के चंदेश्वर कुमार व बीरबल कुमार के रूप में हुई है. जिससे पुलिस टीम द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है. पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ाये चारों संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. इस रैकेट में जुड़े लोगों को चिंहित किया जा रहा है. मामले में पुलिस कई स्थान पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही नेटवर्क को पकड़ा जा सकता है.
पुलिस के अनुसार कोठिया का उपेंद्र सहनी इस रैकेट का मास्टरमाइंड है. जो पश्चिम बंगाल व नागालैंड से लॉटरी का कूपन मंगाकर पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, गोपालगंज के अलावे यूपी के गोरखपुर व अन्य शहरों में रैकेट सक्रिय है. हाल ही में मोतिहारी में लॉटरी का संचालन करते कुछ धंधेबाज नगर पुलिस के हत्थे थे. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध लॉटरी के धंधे में संलिप्त लोगों की मुश्किलें बढ सकती है.