बांग्लादेशी नागरिक को भारत में पनाह देने वाला किशनगंज से गिरफ्तार, BSF ने दो और तस्करों को उठाया
Bihar News: बिहार के किशनगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बांग्लादेशी नागरिक को पनाह देने वाला सत्तार को भी गिरफ्तार किया गया है.
Bihar News: बिहार के किशनगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने बुधवार देर रात दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में से एक बांग्लादेश के मो. मुसा है, जबकि दूसरा मंजर आलम है, जो मुसा का साला है और भारतीय नागरिक बताया जा रहा है. वहीं गुरुवार रात विदेशी नागरिक को पनाह देने वाला सत्तार को भी गिरफ्तार किया गया है.
बीएसएफ के जवानों ने किया बंगाल पुलिस के हवाले
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दो आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा, किशनगंज पुलिस ने बिना वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नागरिक को भारत में पनाह देने के आरोपी सत्तार को गिरफ्तार किया है.
Also Read: शिवदीप लांडे की ये लेटेस्ट पोस्ट ने मचाई हलचल, लिखा- ‘बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है’…
सैफुल इस्लाम को दी थी पनाह
सत्तार पर आरोप है कि उसने बांग्लादेशी नागरिक सैफुल इस्लाम को भारत में पनाह दी थी. पुलिस ने गत दो फरवरी को सैफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पूछताछ के दौरान उसने अपने पनाहगार के रूप में सत्तार के नाम का खुलासा किया था. फिलहाल पुलिस आरोपी सत्तार से पूछताछ कर रही है, लेकिन वह लगातार अपना बयान बदल रहा है.