13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar के लाल सत्यम झा का कमाल, CAT की परीक्षा में हासिल की 99.99 परसेंटाइल  

Bihar: बिहार के सत्यम झा ने CAT 2024 की परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल का शानदार स्कोर कर देशभर में अपना और अपने राज्य का नाम रोशन किया है.

Bihar: बिहार में होनहारों की कमी नहीं है. जब भी उन्हें मौका मिलता है वह अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे देश में मनवाते हैं. ऐसा ही एक कमाल बिहार के सत्यम झा ने किया है. उन्होंने CAT 2024 की परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल का शानदार स्कोर कर देशभर में अपना और अपने राज्य का नाम रोशन किया है.  

अपने लक्ष्य को लेकर हमेशा गंभीर रहे सत्यम 

मीडिया से बात करते हुए सत्यम ने बताया कि उन्होंने अपनी बी.टेक की पढ़ाई बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS), गोवा से पूरी की और हमेशा से अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर रहे. CAT की तैयारी के दौरान  उन्होंने क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों पर गहरी पकड़ बनाई और मॉक टेस्ट के जरिए अपनी रणनीतियों को लगातार बेहतर किया.   

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सफलता का रास्ता समर्पण और धैर्य से होकर जाता है: सत्यम

सत्यम का मानना है कि सफलता का रास्ता समर्पण और धैर्य से होकर जाता है. उनकी यह उपलब्धि न केवल उनकी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं. CAT की परीक्षा के दौरान सत्यम ने कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिचय दिया. 

इसे भी पढ़ें: BPSC Success Story: सीतामढ़ी के लाल का कमाल, हिंदी मीडियम से क्रैक किया बीपीएससी एग्जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें