बिहार: राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ सारण में लगी महापंचायत, विधायक ने एसपी को दी तबादला कराने की खुली चेतावनी
सारण में अपराधिक घटनाओं के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया. माकपा विधायक सत्येंद्र यादव ने इस दौरान अपराधकर्मियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने और पुलिस की गतिविधि को लेकर चिंता जाहिर की. इस दौरान सारण के पुलिस कप्तान को चेतावनी दी गयी.
Bihar news: राजनीतिक विवाद में हो रही हत्याओं के खिलाफ सारण में महापंचायत का आयोजन किया गया. मुबारकपुर में आयोजित इस महापंचायत में माकपा विधायक सत्येंद्र यादव भी पहुंचे. उन्होंने पूर्व में हुई हत्याओं को लेकर चिंता जाहिर की. हाल में ही पूर्व मुखिया के पति को गोली मार दी गयी थी. विधायक ने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आंदोलन का बिगुल फूंका और एसपी को खुली चुनौती दे दी.
माकपा विधायक ने ललकारा
माकपा विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि मांझी तथा एकमा विधानसभा क्षेत्र से राजनैतिक हत्याओं का सिलसिला नहीं रुका तो हम लोग हाथ पर हाथ रखकर नही बैठेंगे. यह महापंचायत यह संकेत देने के लिए बुलाई गई है जो सामंती प्रवृत्ति के अपराधी हैं वे लोग समानता और आजादी के अधिकार को छीनना चाहते हैं. सामंती ताकतें इस भ्रम में न रहे कि शोषित समाज के लोग अपनी समानता और आजादी को खो देंगे. मांझी व एकमा के लोग समानता व आजादी के लिए किसी भी हद तक जाकर लड़ने को तैयार हैं.
सारण एसपी से मांग
मांझी प्रखंड मुख्यालय के समीप आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कहा कि मांझी की 25 पंचायतों में 15 मुखिया को अपदस्थ किया गया है, कई की हत्या कर दी गयी है. अथवा उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दिया गया है. महापंचायत के माध्यम से सारण एसपी से मांग किया गया कि निष्पक्षता से जांच करें और वास्तविक हत्यारों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करें.
Also Read: भागलपुर: महिला ने अयोध्या के कथावाचक पति से बचाने की लगायी गुहार, देह व्यापार के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप
सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला पर बोला हमला
विधायक ने सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वो डीजीपी से मिलने जा रहे हैं. उसके बाद आपसे मिलने आ रहे हैं आपसे सवाल का जवाब लेने. विधायक ने कहा कि अगर आप जवाब नहीं दे सके तो वर्दी तैयार रखिएगा छपरा से बाहर जाने के लिए.
बजरंग दल के सदस्यों की कुर्की जब्ती की मांग
विधायक ने मुबारकपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया आरती देवी को न्याय देने व झूठे मुकदमे से नाम निकलने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अंदर राजनैतिक हत्याओं का सिलसिला नहीं रुका तो हम लोग हर तरह से जवाब देने को तैयार हैं. पिछले दिनों करणी सेना के नाम पर बजरंग दल के लोगों ने मुबारकपुर के अंदर जो तांडव किया उसे हम भूले नहीं हैं. मुकदमे के नामजद अभियुक्तों की भी कुर्की जब्ती होनी चाहिए. हम शांति और गांधी की नीतियों में विश्वास रखते है इसका मतलब यह नहीं कि हम कायर हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan