10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpur : चोरी से बचाने के लिए काटी गयी फसल में लगा दिया था करेंट, दो लोगों की गयी जान

Bhojpur : कोईलवर के चांदी थाना क्षेत्र अम्मा नरवीरपुर गांव के बधार में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी.

Bhojpur : कोईलवर के चांदी थाना क्षेत्र अम्मा नरवीरपुर गांव के बधार में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में एक अन्य जानवर भी झुलसकर मर गया. घटना सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अम्मा नरवीररपुर बधार में पटना-आरा रेलखंड के चलिसपुलवा पुल से 200 मीटर दक्षिण की है. यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों मृतक बधार में मवेशियों के लिए घास काटने गये थे.

 घटना के बाद इलाके में मचा कोहराम  

मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी सदन राय के 41 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार राय और सुपन राय के 45 वर्षीय पुत्र दीनानाथ राय के रूप में की गयी है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. एक ही गांव के दो लोगों की मौत के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया. जैसे ही घटना की खबर जमीरा पहुंची लोग बधार की ओर दौड़ पड़े.

बाजरा और मसुरिया बचाने को बोझे पर रख दिया बिजली का तार  

ग्रामीणों ने बताया कि जहां घटना हुई है, वह बधार चांदी थाना के नरवीररपुर गांव का है, लेकिन जमीरा गांव से सटा हुआ है तथा पटना-आरा रेलखंड के चलिसपुलवा से 200 मीटर की दूरी पर है और माटीपरवा इलाका कहलाता है, जहां घटना हुई है वह चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर निवासी कृष्ण सिंह का खेत है. ग्रामीणों ने बताया की खेत से मसुरिया और बाजरे की फसल काट बोझा बनाकर एक जगह रखा गया था. रात्रि पहर जानवरों और चोरों से बचाने के लिए बोझे के ढेर पर लोहे का नंगा तार रख उसमें बिजली प्रवाहित कर दी गयी थी. इधर इसी क्रम में. सोमवार की सुबह जमीरा के किसान अरुण कुमार और दीनानाथ राय मवेशी का चारा के लिए खेत गये थे. 

इसे भी पढ़ें : मुस्लिम शिक्षिका ने PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, विभाग ने पूछा- क्यों न करें आप के खिलाफ कार्रवाई

तार की चपेट में आने से हुई मौत 

इसी बीच देखा कि एक सांड बोझे के समीप मरा पड़ा है. नजदीक पहुंचते ही वे दोनों भी बोझे के आसपास फैलाये विद्युत प्रवाहित लोहा के नंगा तार के चपेट में आ गये. बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आते ही वे वही गिरकर छटपटाने लगे लेकिन आसपास किसी के न रहने पर घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बाद में आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी. घटना की सूचना पर पहुंची चांदी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया. बिजली प्रवाहित तार के पास रखा फसल और खेत मालिक को चिह्नित कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. करेंट की चपेट में आकर मरा मवेशी भी मृतकों का ही था, जो रात से ही गुम हो गया था.

इसे भी पढ़ें : Good News : बिहार के सरकारी कर्मचारियों को CM नीतीश का दीवाली गिफ्ट, इस दिन मिलेगी सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें