बिहार: 51 शक्तिपीठों में से एक है मां ताराचंडी, यहां गिरी थी माता सती की दाहिनी आंख, देखें वीडियो

Sawan 2023: सावन में देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. पौराणिक ग्रंथों में यह जिक्र है कि सावन महीने में भगवान शिव और माता पार्वती धरती का भ्रमण किया करते हैं. ऐसे समय में भगवान के भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

By Sakshi Shiva | August 27, 2023 4:14 PM

Sawan 2023: बिहार के मंदिर को 52 शक्तिपीठों में स्थान मिला हुआ है. राज्य के सासाराम से पांच किलोमीटर दूर मां तारा चंडी घाम स्थित है. मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सारी मनोकामना भगवान पूरी करते है. मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के चक्र से खंडित होकर माता सती का दायां नेत्र यहीं पर गिरा था. यह जगह तारा चंडी शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध है. सावन में देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की पूजा होती है.

Next Article

Exit mobile version