12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, दानापुर से देवघर जाएगी स्पेशल ट्रेन, पढ़े डिटेल

Sawan 2023: बिहार से बाबा बैद्यनाथ धान जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. श्रावणी मेले पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में समस्तीपुर व भागलपुर के बीच और दानापुर व जसीडीह के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा.

Sawan 2023: बिहार से बाबा बैद्यनाथ धान जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, श्रावणी मेले पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में समस्तीपुर व भागलपुर के बीच और दानापुर व जसीडीह के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि जसीडीह देवघर का एक शहर है. दानापुर से यहां एक ट्रेन जाएगी. जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 29 अगस्त तक हर रविवार, सोमवार व मंगलवार को दानापुर से 7:20 बजे खुलकर 12:55 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 29 अगस्त तक हर रविवार, सोमवार व मंगलवार को जसीडीह से 14:30 बजे खुलकर 21 बजे दानापुर पहुंचेगी.

30 अगस्त तक समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन

इसी तरह गाड़ी सं. 05574 समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 से 30 अगस्त तक हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को समस्तीपुर से 14.30 बजे खुलकर 19:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 05573 भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 से 30 अगस्त भागलपुर से 21 बजे खुलकर 2:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. गया और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल के समय सारणी में संशोधन किया गया है. यह ट्रेन 17 जुलाई से स्पेशल गया से 15:00 बजे के बजाय 15:30 बजे खुल कर पटना जंक्शन 17:55 बजे के बजाय 18:10 बजे पहुंचेगी. गाड़ी 03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल गया से 15:30 बजे खुल कर पटना जंक्शन 18:10 बजे पहुंचेगी.

Also Read: बिहार: श्रावणी में महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए यहां करें दर्शन, इन जिलों में स्थित है भव्य शिव मंदिर

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई फैसले ले रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं, आज सावन की दूसरी सोमवारी है. कई कावंरिया बिहार से देवघर का सफर तय करते है. बता दें कि भागलपुर के सुल्तानगंज में स्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से 60 हजार से अधिक कांवरिया गंगा स्नान कर कांवर में गंगा जल भर कर देवघर रवाना हुए है. रविवार को नेपाल, ओडिसा, बंगाल, झारखंड, राजस्थान, यूपी, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के कांवरिया ने यहां से गंगा जल भरा. यह सभी देवघर जाएंगे. कांवरिया पथ पर बड़ी संख्या में लोग बोलबम का नारा लगाकर देवघर को जाते है. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

Also Read: बिहार: बांका में कांवरिया के साथ गए तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत, पटरी पर सुस्ताना पड़ा महंगा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

वहीं देवघर में इस दौरान देवघर में आस्था का उल्लास उमड़ पड़ता है. कावड़ियों की भीड़ देखने को मिलती है. रेलवे यात्रियों के लिए कई फैसले लेता है. इससे पहले श्रावणी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा सात श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी सं. 03266/03265 पटना-भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल. यह स्पेशल दिनांक 06.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन पटना एवं भागलपुर से परिचालित की जा रही है. गाड़ी संख्या 03266 पटना-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 06.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन पटना जं. से 06.40 बजे खुलकर 14.00 बजे भागलपुर पहुंचती है. वापसी में, गाड़ी संख्या 03265 भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 06.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन भागलपुर से 15.15 बजे खुलकर 20.35 बजे पटना जं. पहुंचती है. अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना और भागलपुर बीच राजेंद्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, अभयपुर, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकती है. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 06, शयनयान श्रेणी का 08 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच है.

14 डिब्बों की मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल

इसी प्रकार गाड़ी सं. 03206/03205 मोकामा-जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल. यह स्पेशल दिनांक 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन मोकामा एवं जसीडीह के मध्य परिचालित की जा रही है. गाड़ी संख्या 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन मोकामा से 09.15 बजे खुलकर 11.45 बजे जसीडीह पहुंचेती है. वापसी में, गाड़ी संख्या 03205 जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन जसीडीह से 12.30 बजे खुलकर 15.25 बजे मोकामा पहुंचती है. अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन मोकामा और जसीडीह बीच हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रुकती है. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14 कोच है. वहीं, फिर दानापुर से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें