विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2023 (sawan mela 2023) को लेकर अब तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार 2 महीने तक सावन मेला लगेगा. वहीं कांवरियों के लिए सुल्तानगंज में विशेष तैयारी इस बार की जा रही है. सुल्तानगंज से देवघर तक पैदल चलने वाले कांवरियों के लिए कच्ची का पैदल पथ है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए अजगैवीनाथ गंगा तट से निकले कांवरियों को पक्की सड़क पर धूप से परेशानी होती है. इस समस्या का समाधान इस बार किया जा रहा है.
सुल्तानगंज आने वाले कांवरियों को पैदल देवघर जाने के दौरान गंगा घाट से पक्का पथ होते कच्ची पथ तक कालीन बिछाने का सुझाव आया है, जिससे कांवरियों के धूप में पैर नहीं जले और पैरों में फफोले नहीं हो. नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने शनिवार को व्यवसायी और गण्यमान्य लोगों के साथ मेला में बेहतर सुविधा को लेकर बैठक की. उन्होंने बताया कि बैठक में विचार विमर्श किया गया है.
Also Read: बिहार: विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही दुल्हन फरार, प्रेमी के घर में मिली तो जानिए अदालत का फैसला..
सभापति ने बताया कि श्रावणी मेला में कांवरियों को धूप अधिक होने से गंगा घाट से कच्चा पथ के बीच पक्के पथ पर चलने से पैर जलने की समस्या होती है. इस पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि गंगा घाट से रेलवे ओवरब्रिज तक पक्के पथ पर कालीन बिछा दिया जाय, जिससे कांवरियों को पैदल चलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए बैठक में निर्णय लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
कांवरियों सहित आम लोगों को गर्मी में मेला क्षेत्र में ठंडा व शुद्ध पानी को लेकर चिल्ड वाटर मशीन लगाने का सुझाव बैठक में दिया गया. कृष्णगढ़ चौक, ब्लॉक, गंगा घाट, थाना चौक, मुख्य चौक आदि स्थानों पर कांवरिया सहित आम लोगों के लिए शुद्ध ठंडा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. सभापति ने कहा कि इस पर बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जायेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan