Loading election data...

शिव भक्ति का महीना सावन आज से शुरू, कांवरियों और भक्तों के लिए तैयार मुजफ्फरपुर का गरीबनाथ मंदिर

मलमास पड़ने के कारण इस बार सावन 59 दिनों का होगा. ऐसा संयोग 19 वर्षों बाद आया है. दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे. सावन 31 अगस्त तक रहेगा. पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 2:44 AM

मुजफ्फरपुर: भक्तों की आस्था का महीना सावन मंगलवार से शुरू हो रहा है. मलमास पड़ने के कारण इस बार सावन 59 दिनों का होगा. ऐसा संयोग 19 वर्षों बाद आया है. दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे. सावन 31 अगस्त तक रहेगा. पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा. इस साल रक्षाबंधन 31 अगस्त को पड़ेगा. ज्योतिष पं. प्रभात मिश्र ने कहा कि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन मलमास में रहेगा. इस महीने शिवलिंग का जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सावन में रुद्राभिषेक, रामार्चा पूजन, रामचरित मानस पाठ, रामधुन कीर्तन और हवन यज्ञ करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. मलमास के कारण इस बार चातुर्मास चार महीने की बजाय पांच महीने का होगा. 24 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से शुभ कार्यों की शुरुआत हाेगी. हालांकि सावन में भी भूमि पूजन और गृह प्रवेश किया जा सकता है.

इस सावन के आठ सोमवारी

सावन पहला सोमवार 10 जुलाई

दूसरा सोमवार 17 जुलाई

तीसरा सोमवार 24 जुलाई्

चौथा सोमवार 31 जुलाई

पांचवां सोमवार 7 अगस्त

छठा सोमवार 14 अगस्त

सातवां सोमवार 21 अगस्त

आठवां सोमवार 28 अगस्त

Also Read: पश्चिमी चंपारण: किशोर की हत्या कर शव को दो टुकड़ों में काटकर रेलवे ट्रैक पर फेंका, पुलिस कर रही जांच
गरीबनाथ मंदिर तैयार, दुरुस्त हुई बैरिकेडिंग

सावन में कांवरियों और भक्तों के जलाभिषेक के लिए गरीबनाथ मंदिर की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है. यहां बैरिकेटिंग को ठीक कर लिया गया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरा, लाइट और साउंड को भी दुरुस्त किया गया है. मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि सावन को लेकर मंदिर की तैयारी पूरी है. इस बार भी अरघा के जरिये कांवरिये जलाभिषेक करेंगे. सावन के प्रत्येक रविवार को दोपहर में मंदिर के मुख्य द्वार के समीप अरघा लगा दिया जायेगा. साथ ही एक बड़ा एलइडी टीवी भी लगाया जायेगा, जिससे कांवरिये गंगाजल का बाबा पर अर्पित होते हुए देख सके. सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा गरीबनाथ का फूल, बेलपत्र, फल और चावल से महाशृंगार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version