Sawan Somwari 2022: बिहार के विभिन्न शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, शिवमय हुआ वातावरण
सावन की अंतिम सोमवारी (Sawan Somwari) पर बिहार के विभिन्न शिव मंदिरों में बाबा का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. भागलपुर के विभिन्न गंगा तटों से जल उठाने वाले डाकबम कांवरिया सोमवार को बासुकिनाथ समेत अन्य भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
भागलपुर: सावन की अंतिम सोमवारी के लिए रविवार को शहर के प्रमुख घाट हनुमान घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट पर प्रात: से ही डाकबम व बोलबम की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. रविवार को देर रात डाकबम के लिए जल भरने का सिलसिला जारी रहा. शहर शिवभक्तों से पट गया. कचहरी चौक, घूरनपीर चौक और तिलकामांझी चौक पर जाम लगता रहा. डाकबम की संख्या बढ़ कर 80 हजार हो गयी.
स्थानीय शिवालयों में भी कांवरिया चढ़ायेंगे जल
भागलपुर के विभिन्न गंगा तटों से जल उठाने वाले डाकबम कांवरिया सोमवार को बासुकिनाथ समेत अन्य भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. हंसडीहा के परदेशी शर्मा ने बताया कि वह पहली बार सावन की चौथी सोमवारी को डाक बम के लिए जल भरा. उनके साथ उनकी पत्नी और अन्य परिजन भी हैं, जो बासुकीनाथ में भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे.साधो मिस्त्री ने बताया कि यहां से अधिकतर डाकबम गोनू धाम, भय हरण बाबा, ज्येष्ठोर नाथ बाबा, भूतनाथ बाबा, मनसकामना नाथ बाबा मंदिर में जलाभिषेक करते हैं.
कहीं भजन-कीर्तन, तो कहीं डीजे का शोर
शहर का कांवरिया पथ एसएम कॉलेज से भोलानाथ पुल पथ, हनुमान घाट व बरारी घाट से तिलकामांझी पथ पर कांवरियों व डाकबमों का जत्था एक के एक कर गुजरता जा रहा. इतना ही नहीं कोई पैदल, कोई बाइक से, कोई रथ सजाकर बासुकिनाथ व अन्य शिवालयों की ओर रवाना हुए. इस दौरान कांवरिया बोलबम का नारा है बाबा तेरा ही सहारा है, हर-हर महादेव तो कहीं डीजे की धुन पर कांवरिये नाच रहे थे. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी डीजे की धुन भगवान शंकर के भजन के रूप में बजाया जा रहा था. सभी बाबा की मस्ती में मस्त दिखे.
बूढ़ानाथ में आज भजन संध्या की धूम
बूढ़ानाथ मंदिर में सोमवार को भजन संध्या में बाहर के कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे. प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि अंतिम सोमवारी को बाबा का विशेष शृंगार होगा.
शिवशक्ति मंदिर में दो क्विंटल ईख रस से रुद्राभिषेक
आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि अंतिम सोमवारी पर शाम को विशेष रुद्राभिषेक किया जायेगा. दो क्विंटल ईख रस व पंचामृत से रुद्राभिषेक होगा. राणी सती मंदिर में भगवान शिव का शृंगार किया जायेगा.
केसरिया परिधान में लहरा रहे तिरंगा
केसरिया परिधानों में कांवरिया डीजे की धुन पर झूम रहे थे. इस क्रम में कांवरिया तिरंगा भी लहरा रहे थे. लोगों का कहना था कि आजादी के 75वें साल को लेकर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में शिव भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति भी जरूरी है. बता दें कि सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शहर के सभी शिवालयों की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है. हर स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा को लेकर बूढ़ानाथ मंदिर, आदमपुर शिव शक्ति मंदिर, कुपेश्वरनाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, मनसकामना नाथ मंदिर में महिला और पुरुष पुलिस बल व सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.