Loading election data...

बिहार: भागलपुर में गैस कटर से एटीएम काट रहे थे अपराधी, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

एसबीआइ की एटीएम लूटने पहुंचे पांच अपराधियों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि चार मौके से फरार हो गये. घटना में दो एटीएम सहित सीसीटीवी व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2023 3:52 AM

बिहार: भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह मुख्य मार्ग पर माछीपुर के जामा मस्जिद के पास एसबीआइ की एटीएम लूटने पहुंचे पांच अपराधियों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि चार मौके से फरार हो गये. घटना में दो एटीएम सहित सीसीटीवी व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. एएसपी प्रोबेशन अपराजित व डीएसपी विधि-व्यवस्था डॉ गौरव कुमार लोदीपुर थाना में आराेपित से पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच पूरी होने तक कुछ भी बताने से साफ इंकार किया है.

एक घंटे से एटीएम मशीन को काट कर पैसे लूटने का कर रहे थे प्रयास

जानकारी के अनुसार रविवार अहले सुबह चार से पांच बजे के बीच लोदीपुर थाना की गश्ती टीम एटीएम के पास से गुजर रही थी, तो एटीएम में संदिग्ध गतिविधि देख रुक गयी. पुलिस को देख अपराधी वहां से भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने भाग रहे अपराधियों में से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी गैस कटर व पिकअप लेकर आये थे. अपराधी करीब एक घंटे से एटीएम के भीतर मशीन को काट कर पैसे लूटने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान गैस कटर का उपयोग करने की वजह से एटीएम में आग लग गयी.

एटीएम में करीब 23.50 लाख रुपये डाले गये थे

मौके पर पहुंचे बैंक के प्रतिनिधि और एटीएम संचालन एजेंसी इपीएस के जोनल को-ऑर्डिनेटर रितेश कुमार सिंह व अन्य कर्मियों ने अपने स्तर से भी एटीएम कमरे की जांच की. रितेश कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम संख्या 37033 व 37061 दोनों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी व अन्य उपयोगी सामान को नष्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि अनुमान के अनुसार दोनों ही एटीएम में करीब 23.50 लाख रुपये डाले गये थे. इसमें से कुछ पैसे गैस कटर का उपयोग करने की वजह से जल गये. उन्होंने बताया कि पैसों की गिनती, बैंक प्रबंधन की ओर से निकासी किये गये पैसों की जानकारी निकालने के बाद कितने पैसों की लूट हुई इसकी जानकारी मिल सकेगी.

Also Read: बिहार: बालू खनन से बने गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
एटीएम में बचे पैसों की गिनती के लिए मंगायी गयी टेलर मशीन

एटीएम संचालन एजेंसी के कर्मियों द्वारा एटीएम से निकाले गये पैसों को एजेंसी के पदाधिकारी व कर्मी थाने लेकर गये, जहां देर शाम एएसपी प्रोबेशन और डीएसपी विधि-व्यवस्था की निगरानी में नोटों की गिनती प्रक्रिया शुरू की गयी. खबर लिखे जाने तक नोटों की गिनती प्रक्रिया जारी थी.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप, असुरक्षा का माहौल

जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह घनी आबादीवाला क्षेत्र है. इस घटना को लेकर एक तरफ जहां लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों खासतौर पर व्यापारियों के बीच असुरक्षा का माहौल है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल के आस-पास बैंक की शाखाएं, पेट्रोल पंप सहित कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version