Bihar News: किशनगंज SBI लूटकांड मामला का खुलासा, लूट के 60 लाख रुपये के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार
Bihar News: किशनगंज SBI लूटकांड मामला का खुलासा पुलिस ने 36 में कर दिया. पुलिस ने लूट के 60 लाख रुपये के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे घटनाक्रम में एसआइएस कर्मियों की संलिप्तता और साजिश का खुलासा हुआ है.
किशनगंज में मंगलवार की दोपहर एसआइएस कैश वैन से दो करोड़ रुपये लूट की घटना को पुलिस ने 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. पुलिस ने 60 लाख रुपये को बरामद करते हुए कुल आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे घटनाक्रम में एसआइएस कर्मियों की संलिप्तता और साजिश का खुलासा हुआ है. गौरतलब है कि एटीएम में राशि डालने के लिए एसआइएस के कर्मियों ने दो करोड़ से अधिक की राशि के साथ पश्चिम बंगाल में वाहन में ईंधन डालने पहुंचे जो की घटना की साजिश थी.
पुलिस को मिली सफलता
घटना की सूचना पर किशनगंज पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल किशनगंज सीमा से करीब 2 किमी बाहर एनएच 27 पर स्थित इस्लामपुर जिला(प बंगाल) के चकुलिया थानान्तर्गत इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प से करीब 15 मीटर पूर्व बेलान में है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने किशनगंज पुलिस को सहयोग नहीं किया. इसके बाद किशनगंज पुलिस ने लूट के रुपये के साथ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी में साढ़े चार लाख के जाली नोटों के साथ आठ पकड़ाये
सीतामढ़ी जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार ने मेजरगंज, रीगा और बैरगनिया में छापेमारी की. इसमें नेपाल के दंपती समेत आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 4.53 लाख के नेपाली व भारतीय जाली नोट, जाली नोट बनाने में प्रयुक्त सामग्री के अलावा देसी पिस्टल, पांच कारतूस, एक मैगजीन, 11 मोबाइल फोन, पुलिस की वर्दी बरामद की गयी है.
Also Read: Muzaffarpur News: पांच टुकड़ों में मिला लापता युवक का शव, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बेतिया में 16 हजार के जाली नोटों के साथ तस्कर धराया
बेतिया मुफस्सिल थाने की पुलिस ने हजारी पशु मेला ग्राउंड से जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि मनुआपुल ओपी क्षेत्र के बानुछापर दुसैया निवासी कैलाश कुमार को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 16 हजार के जाली नोट बरामद हुए हैं. सभी नोट 200 के हैं.