दोहरे लूटकांड से दहला समस्तीपुर, Lockdown में दिनदहाड़े हथियार के दम पर SBI में लूट, CSP संचालक को मारी गोली
Bank Robbery in bihar: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में दोहरे लूटकांड से समस्तीपुर दहल उठा है. जिले के ताजपुर में एसबीआई बैंक से सात लाख रूपये हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया है. वहीं जिले के सिवैसिंगपुर में बाइक सवार बदमाशों ने कैश लूटने के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मारकर की हत्या कर दी है. जिले में एक ही दिन में हुई इस लूट कांड से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है.
अभय कुमार: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में दोहरे लूटकांड से समस्तीपुर दहल उठा है. जिले के ताजपुर में एसबीआई बैंक से सात लाख रूपये हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया है. वहीं जिले के सिवैसिंगपुर में बाइक सवार बदमाशों ने कैश लूटने के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मारकर की हत्या कर दी है. जिले में एक ही दिन में हुई इस लूट कांड से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार सुबह 10.30 बजे के आसपास अपराधियों ने ताजपुर के एसबीआई बैंक से हथियार के बल पर सात लाख रूपये लूटकर फरार हो गया. वहीं इसके कुछ देर बाद ही सिवैसिंगपुर में एक सीएसपी संचालकों से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की कोशिश की. इस दौरान हाथापाई में अपराधियों ने संचालक पर गोली चला दी, जिसके बाद संचालक अमरनाथ चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.
लोगों ने किया सड़क जाम- लूट की घटना के बाद वहां मोहिउद्दीनगर में लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इधर, लॉकडाउन में दोहरे लूटकांड से लोगों के भीतर भय का माहौल है. बताया जा रहा है कि मोहिउद्दीनगर लूट को लेकर अभी भी प्रशासन पैसे के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.
Posted By : Avinish Kumar Mihra