गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को एसबीआइ सीएसपी में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बैंक में सीएसपी प्वाइंट से करीब साढ़े पांच लाख रूपये की चोरी की है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में ग्रामीण बैंक के प्वाइंट के सामने इक्कठा हो गए. फिर इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया. इसके बाद उनका ग्रामीणों के साथ कुछ विवाद हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. इसके बाद वहां तनाव और बढ़ गया.
एसबीआई के सीएसपी से लूट की ये पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. ये पूरी घटना वहां लगे कैमरे में रिकार्ड हो गयी है. अपराधियों ने लूट की इस घटना को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव में अंजाम दिया है. गांव वालों का कहना है कि अपराधियों ने वहां लूट की घटना को अंजाम देने के साथ लोगों को डराने के लिए फायरिंग भी की थी. मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी की जांच कर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.
सीएसपी के संचालक कन्हैया कुमार ने बताया कि छह अपराधी फायरिंग करते हुए सीएसपी में दाखिल हुए. इसके बाद कैश काउंटर से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिया. अपराधी जब भागने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद अपराधियों ने उनपर भी गोलियां बरसा दी. उन्होंने बताया कि सारी घटना सीएसपी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इस वीडियो को पुलिस को दे दिया गया है.
घटना के बाद क्षेत्र में राजनीति भी गर्म हो गयी है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के पुर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने लूट की वारदात को लेकर महागठबंधन की सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में जो अपराधी मुंह छुपाए बैठे थे, वो महागठबंधन की सरकार के आते ही घूमने लगे हैं. दिन में बेखौफ अपराधियों का ऐसे हमला करना इस बात का सबूत है.