बिहार में इस साल भीषण गर्मी या बरसात में भी नहीं कटेगी बिजली, SBPDCL ने किया दावा
SBPDCL के निदेशक ने कंपनी के कर्मियों को निर्देश दिया है कि गर्मी और बरसात या आने वाले त्योहारों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होने दिया जाये. यदि किसी कारणवश बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो न्यूनतम समय में आपूर्ति पुन: बहाल की जाये.
बिजली कंपनी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने दावा किया है कि इस साल होने वाली भीषण गर्मी या मॉनसून की तेज बारिश में भी बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होगी. कंपनी के निदेशक (संचालन) विजय कुमार ने पेसू जीएम सहित सभी विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंताओं को यह टास्क सौंपा है. इन पदाधिकारियों को लिखे पत्र में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि गर्मी और बरसात या आने वाले त्योहारों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होने दिया जाये. यदि किसी कारणवश बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो न्यूनतम समय में आपूर्ति पुन: बहाल की जाये. इस आदेश पर एक जून , 2023 से 30 नवंबर, 2023 तक सख्ती से अमल किया जायेगा.
आवश्यकतानुसार मिस्त्री रख कर ठीक कराएं बिजली गड़बड़ी
कंपनी निदेशक ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे संबंधित अधीक्षण अभियंताओं से विमर्श कर आवश्यकतानुसार मिस्त्री या मजदूर की उपलब्धता रखें ताकि बिजली गड़बड़ी का पता लगने पर शीघ्र आपूर्ति नियमित की जा सके. कार्यपालक अभियंताओं को ही आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था अपने स्तर पर सुनिश्चित करनी होगी. कंपनी ने फ्यूज कॉल की मिलने वाली शिकायतों का निबटारा भी एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर) के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
आधुनिकीकरण के बाद आपूर्ति व्यवस्था हुई सुदृढ़
विषम परिस्थिति में भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने का कंपनी का यह विश्वास बिजली आपूर्ति व्यवस्था के जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण के बाद आया है. पिछले सात-आठ वर्षों में कंपनी ने उदय, सौभाग्य व आरडीएसएस सहित कई योजनाओं की मदद से ग्रिड, सब स्टेशनों व ट्रांसफॉर्मरों तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था में काफी सुधार लाया है. पुराने तार व उपकरण बदले जाने के साथ ही नये ग्रिड-सब स्टेशनों की स्थापना की गयी. इसके साथ ही सरप्लस उपलब्धता से बिजली की कमी भी दूर हुई है. ऐसे में कंपनी अब गुणवत्तापूर्ण और निरंतर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति पर फोकस कर रही है.
Also Read: बिहार में बिजली हुई महंगी, लेकिन नहीं बढ़ेगा लोगों का बिल, जानिए सरकार ने कैसे किया कमाल