बिहार: गोपालगंज में ग्रामीण बैंक से 34 लाख का घोटाला, ग्राहकों के जमा पैसों में भी हेराफेरी

बिहार के गोपालगंज में ग्रामीण बैंक प्रबंधक और एक सहकर्मी ने मिलकर 34 लाख रुपए से ज्यादा का घोटाला किया है.मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में बैंक की ओर से भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कांड दर्ज करने के बाद पुलिस शाखा प्रबंधक व कर्मी की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2023 3:10 AM

बिहार: गोपालगंज के भोरे प्रखंड के सिसई में स्थित ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक और एक कर्मी ने मिलकर बैंक से 34 लाख की चपत लगा दी है. मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में बैंक की ओर से भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कांड दर्ज करने के बाद पुलिस शाखा प्रबंधक व कर्मी की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. उधर कांड दर्ज होने के बाद सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के लोहगाजर के निवासी तत्कालीन शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह, व यूपी के गौतम बुद्ध नगर के निवासी कार्यालय सहायक जितेंद्र कुमार फिलहाल भूमिगत हो चुके है. उनके गिरफ्तारी के बाद ही सच से पर्दा उठ सकेगा. घोटाले में लिप्त अन्य लोगों के भी हाथ-पांव फूलने लगे है. पुलिस के जांच में उन तक भी जांच की आंच पहुंच सकता है. ग्रामीण बैंक में हुए इस घोटाले को लेकर ग्रामीण बैंक का रिजनल कार्यालय के अधिकारी भी हैरत में है. यह घोटाला बैंक के इंटर्नल जांच में सामने आने के बाद रिजनल मैनेजर मयंक मिश्र मंजूल के आदेश पर कांड दर्ज करायी गयी है.

फर्जी वाउचर लगाकर किया गया घोटाला

ग्राहकों के विभिन्न बचत खाता मियादी जमा खाता एवं ऋण खाता से बिना वाउचर के फर्जी लेनदेन एवं फर्जी सावधि जमा प्रमाण पत्र जारी किया गया था. इन लोगों के द्वारा 3435274 रुपए का गबन किया गया. जब बैंक का ऑडिट किया गया, तो पूरा मामला सामने आया. फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आनन-फानन में रिजनल कार्यालय की ओर से एक्शन लिया गया.

Also Read: भारतीय रेल करा रही ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 20 मई से होगी शुरुआत, जानें पैकेज एवं अन्य डिटेल
आनन-फानन में किया गया निलंबित

ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर मयंक मिश्र मंजूल ने बताया कि घोटाला सामने आने के साथ ही तत्काल प्रभाव से बैंक मैनेजर व सहायक को निलंबित कर दिया गया. उधर, वर्तमान शाखा प्रबंधक राधेश्याम के बयान पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह, व कार्यालय सहायक जितेंद्र कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक और एक कर्मी के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version