Bihar Weather : दक्षिणी और पश्चिमी बिहार में अगले 24 घंटे में गर्ज के साथ बारिश होने के आसार, बढ़ेगा तापमान

दक्षिणी और पश्चिमी बिहार में अगले 24 घंटे गर्ज के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं. आइएमडी पटना ने इसका पूर्वानुमान जारी करते हुए सतर्क किया है कि बारिश के दौरान बज्रपात की पूरी आशंका है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2021 7:24 AM

पटना . दक्षिणी और पश्चिमी बिहार में अगले 24 घंटे गर्ज के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं. आइएमडी पटना ने इसका पूर्वानुमान जारी करते हुए सतर्क किया है कि बारिश के दौरान बज्रपात की पूरी आशंका है.

दरअसल दक्षिणी पश्चिमी बिहार से अभी न केवल ट्रफ रेखा गुजर रही है, बल्कि चक्रवाती संचरण का क्षेत्र भी बना हुआ है. आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी कुछ दिन रह रह कर छिटपुट बारिश होती रहेगी.

प्रदेश में सामान्य से 143 फीसदी अधिक 279 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि पूरे प्रदेश में गुरुवार से तापतान में तीन से चार डिग्री का इजाफा हुआ है. पटना सहित सभी महानगरों का तापमान सामान्य के निकट पहुंच गया है.

पटना में गुरुवार को 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. बिहार में पछिया हवा तेज होने से गर्मी और बढ़ सकती है. इधर गुरुवार को प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक स्थानों में दो से पांच सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी है. हालांकि गुरुवार को प्रदेश में औसतन केवल पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version