Loading election data...

Sarkari Naukri: SSC में MTS व हवलदार के 1558 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन से लेकर Exam Date तक की जानकारी

Sarkari Naukri 2023: एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है. एमटीएस और हवलदार के 1558 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन व परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी आप यहां से जानिए..

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2023 7:42 AM

SSC Exam Update: एसएससी ने शुक्रवार को मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) और हवलदार (CBINCBN) भर्ती परीक्षा- 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. शुक्रवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वेबसाइट ssc. nic.in पर 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिये 1558 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए हाइस्कूल पास होना चाहिए और उम्र सीमा 18 से 25 और 18 से 27 वर्ष होनी चािहए. पिछली भर्ती के सापेक्ष इस बार पदों की संख्या बहुत कम है.

भर्ती के बारे में जानें

एसएससी के कैलेंडर के अनुसार यह भर्ती 14 जून को आनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से उस समय यह जारी नहीं हो सकी. इस भर्ती में एमटीएस के 1198 और हवलदार के 360 पद हैं. हवलदार पद पर चयनित होने वालों की तैनाती सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (सीबीआइएन) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) में होगी.

ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा की जानकारी

एसएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई और फीस 22 जुलाई तक जमा कर सकते हैं. फीस सौ रुपये ऑनलाइन जमा करना है. उसके बाद 26 से 28 जुलाई तक आवेदन में संशोधन के लिए वेबसाइट खुलेगी. इसकी परीक्षा एक से 29 सितंबर तक करायी जायेगी.

Also Read: बिहार में मानसून पूरी तरह छाया, तेज बारिश का दौर थमेगा या रहेगा जारी? जानिए क्या कहता है मौसम विभाग..
90 मिनट की परीक्षा, प्रश्न समेत जानिए अहम जानकारी..

इस भर्ती के लिए 90 मिनट की परीक्षा होगी. प्रश्न पत्र चार भाग में होगा. इमसें 20 प्रश्न गणित, 20 रीजनिंग, 25 सामान्य ज्ञान और 25 अंग्रेजी के होंगे. कुल 270 अंकों का प्रश्न पत्र होगा. एमटीएस के लिए केवल परीक्षा होगी, लेकिन हवलदार के अभ्यर्थियों का परीक्षा के बाद फिजिकल और मेडिकल भी होगा. इसके पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर और महिलाओं की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुषों को 15 मिनट में 1600 मीटर और महिलाओं को 20 मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ पास करना पड़ेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version