पटना राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया का फर्स्ट राउंड समाप्त हो गया. पहले राउंड में 43.79% छात्रों ने नामांकन लिया है. यानी 35843 में कुल 15696 छात्रों ने नामांकन लिया है. वहीं, 18459 ने अंश शुल्क जमा किया है. सेकेंड राउंड में करीब 54% सीटों के लिए नामांकन लिया जायेगा.
सेकेंड राउंड काउंसेलिंग के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. 11 अक्तूबर को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. इसके लिए 21 अक्तूबर तक अंश शुल्क जमा कर सकते है. 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक छात्र कॉलेजों में जाकर पेपर वेरिफिकेशन व नामांकन ले सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसार तीसरी कटऑफ लिस्ट अब नहीं जारी की जायेगी. सीधे स्पॉट राउंड में नामांकन होगा. सेकेंड राउंड के बाद जो सीटें बचेंगी, उसके लिए कॉलेजों में जाकर छात्र नामांकन के लिए दावा कर सकते हैं. स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि स्पॉट राउंड उक्त कॉलेज में जहां सीटें खाली रहेंगी, वहां अगर छात्र का नामांकन कन्फर्म होता है तो ही छात्र अंश शुल्क जमा करेंगे.
अंश शुल्क जमा करने के बाद उक्त कॉलेज में छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराकर 25 से 30 अक्तूबर के बीच हर हाल में नामांकन सुनिश्चित कर लेंगे. अन्यथा इसके बाद नामांकन नहीं होगा. सेकेंड राउंड में अधिक नामांकन होने की उम्मीद है.
यूनिवर्सिटी वाइज नामांकन
यूनिवर्सिटी नामांकन
आर्टभट्ट यूनिवर्सिटी 1336
बीएन मंडल विव 557
जेपी यूनिवर्सिटी 2705
कामेश्वर सिंह विवि 525
एलएनएम विवि 72
मजहरूल हक विवि 1220
मुंगेर यूनिवर्सिटी 161
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी 2664
पटना यूनिवर्सिटी 198
पूर्णिया यूनिवर्सिटी 369
तिलका मांझी विवि 566
वीर कुंवर सिंह विवि 1156
कुल 15696
Posted by: Radheshyam Kushwaha