पटना. सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ और अन्य डिवाइस के माध्यम से नकल कराने वाले नौ स्कॉलरों को बहादुरपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परीक्षा माफियाओं ने तीन-तीन लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका ले रखा था. इस बात की जानकारी जैसे ही बहादुरपुर पुलिस को मिली तो डीएसपी ने टीम बनाकर सैदपुर हॉस्टल के पास ग्राउंड स्थित पेड़ के नीचे बैठे कई लड़कों को हिरासत में ले लिया, जिसमें से देर रात तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शातिरों में एक झारखंड पुलिस का सिपाही भी है.
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने नालंदा के छह, कैमूर, गोपालगंज और भोजपुर के एक एक स्कॉलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नालंदा का गिरोह ही इस पूरे फर्जीवाड़े में शामिल है. बहादुरपुर थाने की पुलिस और स्पेशल सेल की टीम ने बहादुरपुर के अलावा कदमकुआं और पीरबहोर इलाके में भी छापेमारी की. पुलिस इन इलाकों के चार हॉस्टलों में भी गयी. पुलिस ने कुल 15 छात्रों और संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इन स्कॉलरों के पास से पुलिस ने दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप, दर्जन भर ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की है.
वहीं पुलिस को कुछ पुराने परीक्षा माफियाओं पर भी शक है. जब पुलिस छापेमारी की तो ये शातिर पेड़ की छांव में बैठकर लैपटॉप और ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा केंद्र में बैठे अभ्यर्थियों को नकल करवा रहे थे. दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट भी पुलिस को मिले हैं. पुलिस इन कागजातों की छानबीन भी कर रही है.
Also Read: बिहार: मद्य निषेध सिपाही परीक्षा में कदाचार के आरोप में 65 गिरफ्तार, पटना में एक साथ 14 से अधिक शेटर धराये
सूत्र ने बताया कि पूछताछ के बाद कई परीक्षा माफियाओं का नाम सामने आये है. उन सभी की तलाश में कई जगहों पर टीम ने छापेमारी की है. वहीं डीएसपी खुद देर रात तक हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ कर रहे थे. टीम ने मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी जब्त किये है. मोबाइल को खंगाला जा रहा है.