मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड कर्मी को स्कूल बस ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने स्कूल के बाहर जमकर किया हंगामा
Road Accident: मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड कर्मी को स्कूल बस ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हंगामे की सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने स्कूल से बस को जब्त कर थाने ले गयी. इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा हुआ.
मुजफ्फरपुर के अहियापुर में गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मी तेज नारायण ठाकुर (60 वर्ष) को स्कूल बस ने रौंद दिया. घटना राघोपुर चौक के समीप की है. घटना के चालक बस को तेजी से लेकर भाग निकला. घटना से आक्रोशित लोगों ने राघोपुर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. घटनास्थल के पास में लगे एक सीसीटीवी की जांच की गयी तो पता चला कि बखरी फोरलेन से सटे एक निजी स्कूल की बस थी. इसके बाद आक्रोशित लोग स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिये.
आक्रोशित लोगों ने स्कूल के बाहर जमकर किया हंगामा
आरोप है कि परिजन के पहुंचने से पहले ही स्कूल का स्टाफ बच्चों की छुट्टी करके फरार हो गया था. हंगामे की सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने स्कूल से बस को जब्त कर थाने ले गयी. इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा हुआ. पुलिस ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा शांत हुआ. आक्रोशित लोगों को शांत कराने में स्थानीय मुखिया मो. इनायत की भी मौजूद रहें. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मामले को लेकर मृतक के पुत्र मुरारी ठाकुर ने मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया है. इसमें जब्त स्कूल बस के चालक को आरोपित किया है.
परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को ले गये पैतृक गांव
जानकारी के अनुसार, तेज नारायण ठाकुर मूल रूप से कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर के रहने वाले थे. उनका अहियापुर के राघोपुर मोहल्ला में भी अपना मकान था. गुरुवार की सुबह वह दवा लाने के लिए घर से साइकिल से राघोपुर चौक गया था. वापस लौटते समय तेज रफ्तार की स्कूल बस ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे उनके साइकिल का नियंत्रण बिगड़ गया और वो सड़क पर गिर गये. इस दौरान बस का पिछला चक्का उनके सिर पर चढ़ गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजन पोस्टमार्टम के शव को अंतिम संस्कार के लिए कटरा के यजुआर गांव ले गये हैं. थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि बस को जब्त कर ली गयी है. परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: मोतिहारी में बकरीद को लेकर 550 स्थलों पर पुलिस बल होंगे तैनात, SDO और DSP पूरे क्षेत्र की करेंगे निगरानी
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मी तेज नारायण ठाकुर को स्कूल बस से रौंदने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसमें सुबह 9 बजकर 31 मिनट 26 सेकेंड में पीछे से स्कूल बस साइकिल में ठोकर मारती दिख रही है. बस का पिछला चक्का सिर पर चढ़ने के बाद कुछ सेकेंड के लिए चालक गाड़ी धीमी करता है. फिर, तेजी से लेकर भाग निकलता है.