9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day: गीत-संगीत के जरिए देशभक्ति का जज्बा जाहिर करेंगे पटना के स्कूली बच्चे, निकालेंगे झांकी

पटना में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए झांकियां तैयार है, परेड की रिहर्सल हो चुकी है. समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से कुल 12 झांकियां निकाली जायेगी. वहीं शहर के स्कूलों में भी 15 अगस्त को लेकर तैयारी हो चुकी है.

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में स्कूल के बच्चे झांकी में झंडे को सलामी देते दिखेंगे. समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से कुल 12 झांकियां निकाली जायेगी. इसमें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (शिक्षा विभाग) की भी झांकी रहेगी. झांकी का विषय ‘ चहक : गुणवत्ता और मनोरंजन का समागम’ रखा गया है. झांकी के आगे राजकीयकृत धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर की छात्राएं बैंड के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी देती दिखेंगी. इसका धुन है – ‘बिहार की बेटियां’ यह झांकी स्कूली शिक्षा में तकनीकी, गुणवत्ता और मनोरंजन के लिए बिहार में हो रहे अभिनव प्रयोगों की दर्शाती है. बिहार सरकार शिक्षा को बेहतर करने के लिए स्कूल स्तर पर गहराई से काम कर रही है. सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे स्कूल आ रहे हैं. झांकी के माध्यम से दिखाया गया है कि ‘चहक’ नाम से स्कूलों में चलाया जा रहा रेडिनेस कार्यक्रम शिक्षक और बच्चों के बीच अपनापन, गाने, हंसने, बोलने और बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की बातें बतायी गयी है.

स्कूलों में भी आयोजित होंगे कार्यक्रम

वहीं, शहर के निजी व सरकारी स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसमें स्कूलों की एनसीसी और गाइड के विद्यार्थी परेड की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं विभिन्न कक्षाओं के बच्चे देशभक्ति गीतों पर नृत्य-संगीत की तैयारी में पूरी तल्लीनता से भाग ले रहे हैं. शहर के विभिन्न स्कूलों में बच्चे बैंड, गीत, स्पीच, लघु नाटिका व परेड की प्रस्तुति देते हुए देशभक्ति के जज्बा को बयां करेंगे. बच्चे प्रतिदिन क्लास शुरू होने से पहले और क्लास खत्म होने के बाद रिहर्सल में भाग ले रहे हैं. शहर के कई स्कूलों में देश की वृहद संस्कृति को बयां करने के लिए विभिन्न राज्यों की लोक नृत्य-संगीत की भी बच्चे प्रस्तुति देंगे. शहर के स्कूलों में चल रही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी पर पेश है रिपोर्ट.

बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल

बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में एनसीसी और गाइड की छात्राएं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट और ड्रिल के माध्यम से देशभक्ति के जज्बा को बयां करेंगी. इसके साथ ही यहां आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्राएं देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देंगी. स्कूल की ओर से नेशनल इंटिग्रेशन थीम पर आयोजित लघु नाटिका में छात्राएं भाईचारे का संदेश देते हुए देते हुए इसके महत्व को उजागर करेंगी. इस अवसर पर स्कूली छात्राओं का ग्रुप देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी देंगी.

मिलर हाइस्कूल

मिलर हाइस्कूल में स्कूली विद्यार्थी स्वतंत्रता सेनानियोंं के सदियों के संघर्ष और बलिदान की गाथा को स्पीच के माध्यम से बयां करेंगे. इसके साथ ही स्कूल के एनसीसी कैडेट स्कूल कैंपस में मार्च पास्ट करते हुए तिरंगा झंडा को सलामी देंगे. इसके साथ ही विद्यार्थी देशभक्ति गीतोंं की प्रस्तुति देते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. इस अवसर पर विद्यार्थी पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.

धनेश्वरी देवनंदन बालिका उच्च विद्यालय, दानापुर

दानापुर स्थित देवनंदन बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं की टीम इस बार गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस परेड में बैंड की धुन से देशभक्ति की भावना को जागृत करेंगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इस स्कूल की बैंड टीम का चयन परेड में भाग लेने के लिए किया गया है. परिषद की ओर से स्कूल बैंड इक्यूपमेंट के लिए राशि भी प्रदान की गयी थी. छात्राओं की बैंड टीम स्कूल में रिहर्सल में पूरे उत्साह के साथ भाग ले रही हैं. स्कूल की बैंड टीम के अलावा विभिन्न कक्षाओं की छात्राएं स्कूल कैंपस में देशभक्ति गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगी. इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले वीरों की गाथा को भाषण के जरिये व्यक्त करेंगी.

कार्मेल हाइस्कूल

कार्मेल हाइस्कूल की ओर से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर छात्राओं के बीच देश भक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. अलग-अलग क्लास की छात्राओंं ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसके साथ ही स्कूल की बैंड टीम और स्कॉट टीम मार्च पास्ट प्रस्तुत कर तिरंगा झंडा को सलामी देंगी. इस अवसर पर छात्राएं लघु नाटिका की प्रस्तुति देते हुए देश के वीर जवानोंं के संघर्ष को बयां करेंगी.

संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल

अशोक राजपथ स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्राएं देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देंगी. इसके साथ ही देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की भी प्रस्तुति देंगी. इसके साथ ही स्कूल की छात्राएं स्पीच के माध्यम से स्वंतत्रता सेनानियों के बलिदानों और संघर्ष के महत्व को बयां करेंगी.

डीएवी बीएसइबी

बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी के विद्यार्थी देशभक्ति गीतों पर नृत्य-संगीत की प्रस्तुति देते हुए देश भक्ति के जज्बां को बयां करेंगे. इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थी देश की अखंडता को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न राज्यों की संस्कृति से भी लोगों को अवगत करायेंगे. इसके साथ ही लघुनाटिका के माध्यम से बच्चे सीमा पर तैनात सेना के शौर्य को भी प्रदर्शित करेंगे.

Also Read: Independence Day 2023: तिरेंगे के रंग में रंगा पूरा पटना, तस्वीरों में देखें खूबसूरत नजारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें