14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Closed: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, इन जिलों में सभी स्कूल बंद

बिहार में गर्मी का भीषण कहर देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में लू का दौर जारी है. जिसको देखते हुए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी ने स्कूलों के समय और छुट्टियों में बदलाव किया है.

बिहार में तपिश और हीटवेव से लोगों का हाल बेहाल है. लोगों को कहीं भी राहत नहीं मिल रही है. न घर में और न ही घर के बाहर. सुबह होते ही आसमान से अंगार बरसना शुरू हो जा रहा है. भीषण गर्मी व हीटवेव को देखते हुए राज्य के कई जिलों के स्कूलों में ग्रीष्मावकाश बढ़ा दिया गया है.

गया के स्कूलों में 24 तक छुट्टी

गया जिले में भीषण गर्मी व हीटवेव के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, सभी शैक्षणिक संस्थानों (कोचिंग) में शैक्षणिक गतिविधि का संचालन 24 जून तक स्थगित रखने का आदेश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने संबंध में स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के प्रधान व निदेशकों को कई निर्देश जारी किया है. गौरतलब है कि इससे पूर्व संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधि को 17 जून तक स्थगित रखने का आदेश दिया गया था. कई स्कूलों में गर्मी छूट्टी की समाप्ति हो गयी है. जो सोमवार व अन्य तिथियों में खुलने वाले थे.

मुजफ्फरपुर में 12वीं कक्षा तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक 

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने अत्यधिक गर्मी व हीटवेब को देखते हुए प्री स्कूल, आंगनबाड़ी सहित 12वीं कक्षा तक के सरकारी व निजी स्कूलों में 24 जून तक शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है. पहले 18 जून तक शैक्षणिक कार्य बंद करने का आदेश था. इस बीच मौसम में किसी तरह का बदलाव नहीं होने से इसे विस्तारित कर दिया गया है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है. डीइओ व डीपीओ आइसीडीएस के साथ ही सभी एसडीओ, एसडीपीओ सरैया, सभी डीएसपी, बीडीओ व थानाध्यक्ष को आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है.

गर्मी की वजह से 24 जून तक बंद रहेंगे वैशाली के सभी स्कूल

वैशाली जिले में भीषण गर्मी और हीटवेव से स्कूली बच्चों की परेशानी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी निजी व स्कूलों में 24 जून तक के शैक्षणिक गतिविधि के आयोजन पर रोक लगा दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.

बेगूसराय में 24 जून तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

बेगूसराय में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला अंतर्गत सभी सरकारी, निजी विद्यालय में कक्षा 12वीं तक (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी सहित) के सभी छात्र-छात्राओं का वर्ग संचालन 24 जून तक बंद रहेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक गर्मी बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित न करे इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है.

24 जून तक समस्तीपुर के सभी स्कूल बंद

समस्तीपुर में भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम के निर्देश पर डीइओ मदन राय ने 24 जून तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. सभी प्राइमरी, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्तर के प्राइवेट और सरकारी विद्यालय के अलावा संस्कृत और मदरसा भी बंद रहेंगे. एक पखवारे से भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. लोग सुबह में ही दोपहर का एहसास कर रहे हैं. अवहेलना करने वाले स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: बिहार में विपक्षी दलों की बैठक से पहले महागठबंधन को एक और झटका, कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने दिया इस्तीफा
औरंगाबाद में आठवीं तक छुट्टी बढ़ी, 9.30 बजे तक चलेगी नौवीं से उपर की क्लास

औरंगाबाद में आठवीं कक्षा तक 19 से 24 जून तक छुट्टी कर दी गयी है. वहीं नौंवी व इससे उपर वर्ग के बच्चों की क्लास सुबह साढ़े नौ बजे तक ही चलेगी. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया. डीएम के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों को इससे अवगत करा दिया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें