पटना. पटना विश्वविद्यालय समेत तमाम विश्वविद्यालय व कॉलेज शनिवार से खुल जायेंगे. लेकिन रविवार को अवकाश है.
इस वजह से शनिवार से क्लास शुरू नहीं हो सके हैं. सोमवार से क्लास शुरू करने को लेकर सरकार ने सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों समेत तमाम शैक्षणिक संस्थाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी है.
कुछ विश्वविद्यालयों ने क्लास शुरू करने की घोषणा कर दी है, तो कुछ अब भी इंतजार में हैं. वे शनिवार को विवि खुलने के बाद कोई निर्णय कर घोषणा कर सकते हैं.
पटना विवि ने फिलहाल कैंपस में क्लास कराने की घोषणा नहीं की है. क्योंकि फिलहाल वहां परीक्षा व नामांकन चल रहा है.
मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि (एमएमएचएपीयू) ने चार जनवरी से कैंपस में क्लास कराने की अधिसूचना जारी कर दी है.
वहीं, नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी ने भी काउंसेलिंग क्लास कराने को लेकर नोटिस जारी किया. 12 जनवरी से पीजी सेकेंड इयर के क्लास कराये जायेंगे. एनओयू के स्नातकोत्तर पार्ट-2 के सभी पाठ्यक्रमों की परामर्श कक्षाएं 12 जनवरी से शुरू होंगी.
पटना विश्वविद्यालय में चार जनवरी से कैंपस खुलना है, लेकिन हॉस्टल खोलने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.
हालांकि हॉस्टल में वर्तमान में जिनकी परीक्षाएं हैं, वो रह रहे हैं. लेकिन क्लास शुरू होने के बाद जब छात्र उसमें आयेंगे तो उनकी संख्या बढ़ेगी. इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.
शनिवार को इस पर कोई विचार विमर्श हो सकता है. उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. क्योंकि हॉस्टल खुलने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना मुश्किल होगा.
Posted by Ashish Jha